deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

भुवनेश्वर में भीषण सड़क हादसा, थार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर; 3 युवकों की मौके पर मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/odisha-road-accident-(3)-1769049514492.webp

थार और ट्रेलर में जोरदार टक्कर। (जागरण)



जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गंगपड़ा टोल गेट के पास बुधवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।

चार युवकों को ले जा रही एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर पीछे से एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, थार एसयूवी अत्यधिक गति में थी और आगे चल रहे धीमी रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद एसयूवी के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरातफरी मच गई।

घायल युवक को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मृतक और घायल युवक जटनी ब्लॉक के मदनपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक उनकी आधिकारिक पहचान की पुष्टि नहीं की है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसयूवी इतनी तेज रफ्तार में थी कि हादसा होना तय लग रहा था।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Pages: [1]
View full version: भुवनेश्वर में भीषण सड़क हादसा, थार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर; 3 युवकों की मौके पर मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com