Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

दिल्ली HC के निर्देश पर अस्पतालों के बाहर DUSIB ने लगाए 800 बेड, मरीजों और तीमारदारों को मिलेगी राहत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Dusib-beds-1769049351832.webp

डूसिब ने मरीजों और परिजनों के लिए अस्पतालों के बाहर लगाए 800 बेड। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड ने हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए बड़े सरकारी अस्पतालों के बाहर मरीजों और तीमारदारों के लिए करीब 800 बेड लगाए हैं।

कोर्ट ने 14 जनवरी को डूसिब को अस्पतालों खासकर एम्स, आरएमएल हास्पिटल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज, सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर और वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के बाहर उपचार की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए पर्याप्त नाइट शेल्टर की सुविधा पक्का करने का निर्देश दिया था, ताकि ठंड के मौसम में जरूरतों को पूरा किया जा सके।
एम्स के बाहर लगाए 400 बेड

डूसिब के अधिकारियों के मुताबिक एम्स के बाहर करीब 400 बेड लगाए गए हैं, जबकि आरएमएल हास्पिटल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज के बाहर 200-200 बेड लगाए गए हैं। शुरू में जमीन की कम उपलब्धता के चलते दिक्कत हुई, जिसके बाद एम्स ने नाइट शेल्टर बनाने के लिए जगह दी।

इसके अलावा बेघर लोगों के लिए पूरी दिल्ली में करीब 350 अस्थाई शेल्टर बनाए गए हैं। दीर्घकालीन उपाय के तौर पर अहमदाबाद के एक एनजीओ की मदद से अंसारी नगर वेस्ट में दो एकड़ के प्लाट पर 3,000 बेड की क्षमता वाला विश्राम सदन बनाने का प्रस्ताव है।

विंटर एक्शन प्लान के तहत हर वर्ष लगभग 250 पगोडा टेंट लगाते हैं। वर्तमान में 197 शेल्टर होम चल रहा है, जिसमें 82 पक्की बिल्डिंग और 115 पोर्टा केबिन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- स्मॉग की मोटी चादर से ढका दिल्ली-NCR, बारिश के बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड; AQI 350 के पार
Pages: [1]
View full version: दिल्ली HC के निर्देश पर अस्पतालों के बाहर DUSIB ने लगाए 800 बेड, मरीजों और तीमारदारों को मिलेगी राहत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com