cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

पटियाला में स्कूल में दोस्त से हुआ झगड़ा, छात्र ने जहीराल स्प्रे पीकर दी जान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/poison-1769050657731.webp
पटियाला में छात्र ने जहीराल स्प्रे पीकर दी जान (File Photo)






जागरण संवाददाता, पटियाला। नाभा रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में सहपाठी के साथ हुए झगड़े के बाद मानसिक दबाव और पुलिस व स्वजन की कथित धमकियों से परेशान होकर 18 वर्षीय 12वीं के छात्र रहमान खान ने जहरीली स्प्रे पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को रहमान स्कूल गया था। जहां उसका स्कूल के ही एक छात्र रमनदीप सिंह निवासी खेड़ी गौर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। स्वजन का आरोप है कि इसके बाद उक्त छात्र से जुड़े लोगों और पुलिस कर्मचारियों ने रहमान को बार-बार फोन कर धमकियां देना शुरू कर दिया। धमकियों के चलते रहमान लगातार डर और तनाव में रहने लगा।

मोहम्मद हुसैन ने बताया कि 16 जनवरी को मानसिक रूप से परेशान होकर उनके बेटे रहमान ने अपने घर पर ही जहरीली वस्तु निगल ली। हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर स्वजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां 21 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नामजद आरोपित रमनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्वजन ने उचित कार्रवाई की मांग की है।
Pages: [1]
View full version: पटियाला में स्कूल में दोस्त से हुआ झगड़ा, छात्र ने जहीराल स्प्रे पीकर दी जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com