cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Amit Shah Uttarakhand Visit: आज हरिद्वार में अमित शाह, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/C-148-1-DRN1042-412929-1769050505013.webp



जागरण संवाददाता, हरिद्वार । ऋषिकेश से सड़क मार्ग से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार पहुंचे। आगमन पर वे हरिहर आश्रम गए, जहां उन्होंने हरिद्वार के संतों के साथ जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से भेंट की। इस दौरान हाईवे से लेकर कनखल क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10.30 बजे पतंजलि योगपीठ में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हास्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री ने बुधवार को ऋषिकेश में गीता भवन में कल्याण पत्रिका के शताब्दी समारोह में शामिल हुए और उसके बाद रात्रि विश्राम पतंजलि योगपीठ में किया। गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

वहीं बुधवार की शाम को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ श्री हरिहर आश्रम में गृहमंत्री अमित शाह और स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के मध्य लगभग आधे घंटे तक वार्ता हुई। जिसमें राष्ट्र एवं समाज के जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, राष्ट्र-जागरण, सांस्कृतिक चेतना के सुदृढ़ीकरण, तथा लोक-कल्याण और सामाजिक समरसता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ। हरिहर आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गृहमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

संत-महात्माओं से संवाद के उपरांत गृहमंत्री अमित शाह पतंजलि योगपीठ के लिए रवाना हुए। पतंजलि योगपीठ पहुंचने पर गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने आचार्यकुलम का भ्रमण किया और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से मुलाकात की। आचार्यकुलम की शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर गृहमंत्री अमित शाह का पारंपरिक ढंग से स्वागत एवं अभिनंदन किया। गुरुवार सुबह को गृहमंत्री अमित शाह पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हास्पिटल का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

बताया गया कि पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में कैंसर सर्जरी को छोड़कर लगभग सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भविष्य में कैंसर सर्जरी की सुविधा भी सुलभ कराने की योजना है। अस्पताल में अत्यंत जटिल मानी जाने वाली ब्रेन, हार्ट एवं स्पाइन सर्जरी की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड तथा पैथोलॉजिकल जांच जैसी सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- \“केदारनाथ का पुनरुद्धार किया, अब 35 धामों को करेंगे रेनोवट\“, उत्तराखंड में अमित शाह

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Rishikesh: अमित शाह ने 35 मिनट के भाषण में सब कुछ समेटा, सीएम धामी को कहा \“लोकप्रिय मुख्यमंत्री\“

यह भी पढ़ें- \“केदारनाथ का पुनरुद्धार किया, अब 35 धामों को करेंगे रेनोवट\“, उत्तराखंड में अमित शाह
Pages: [1]
View full version: Amit Shah Uttarakhand Visit: आज हरिद्वार में अमित शाह, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com