deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

RSSB 4th Grade Bharti: राजस्थान ग्रुप डी फाइनल आंसर की जारी, नाम सहित अन्य डिटेल में भी मिला सुधार का मौका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/rssb-4th-grade-bharti-1769057056000.webp

RSSB 4th Grade Bharti



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सीधी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSSB) की ओर से परीक्षार्थियों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। सभी शिफ्ट की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई गई है। फाइनल आंसर की प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के अनुसार जारी हुई है। सभी अभ्यथी ध्यान रखें कि यह उत्तर कुंजी अंतिम और सर्वमान्य होगी। इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है।
सभी शिफ्ट की फाइनल यहां करें डाउनलोड

[*]आरएसएसबी ग्रुप डी फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
[*]वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की बटन पर क्लिक करें।
[*]इसके बाद आपको जिस डेट एवं शिफ्ट की उत्तर कुंजी डाउनलोड करनी है उसके सामने डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
[*]अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड करके प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।


RSSB 4th Grade Final Answer Key Link
रिजल्ट में डिटेल गलत होने वाले अभ्यर्थियों को मिला सुधार का मौका

राजस्थान ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक जिन उम्मीदवारों के रिजल्ट में नाम, पिता का नाम, माता का नाम या डेट ऑफ बर्थ में त्रुटि हो गई है तो वे निर्धारित सेंटर्स पर जाकर उसमें सुधार करवा सकते हैं। सेंटर की लिस्ट आरएसएसबी के अध्यक्ष द्वारा ट्वीट कर साझा की गई है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/rssb-4th-grade-1769057170084.jpg

रिजल्ट एवं कटऑफ पहले ही हो चुका जारी

आरएसएसबी की ओर से 4th ग्रेड भर्ती का रिजल्ट एवं कटऑफ 15 जनवरी को जारी किया जा चुका है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 53749 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/ अधीनस्थ कार्यालयों के लिए 53121 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए 34 पद और शासन सचिवालय से प्राप्त रिक्त पदों के तहत 594 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Group D Result Link: राजस्थान ग्रेड-4 एग्जाम रिजल्ट जारी, मेरिट लिस्ट एवं कटऑफ करें चेक
Pages: [1]
View full version: RSSB 4th Grade Bharti: राजस्थान ग्रुप डी फाइनल आंसर की जारी, नाम सहित अन्य डिटेल में भी मिला सुधार का मौका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com