LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

यूपी में 12820 करोड़ के निवेश को लेकर दावोस में MoU, इन क्षेत्रों में निवेश करेंगी कंपनियां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/21LKC_M_85_21012026_498-1769058552054-1769058605767.webp



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्विटजरलैंड के शहर दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में बुधवार को राज्य में 12,820 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। एमओयू के अनुसार आरईसी लिमिटेड राज्य में 500 मेगावाट वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी।

साथ ही रश्मि मेटलर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड प्रदेश में एक एमटीपीए क्षमता का एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने पर चार हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं, कार्बन कम्पास सर्विसेज एलएलपी ने ब्रिकेटिंग और सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्रों की स्थापना पर 820 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, इसमें 30 करोड़ रुपये मोनेटाइजेशन पहल के लिए प्रस्तावित हैं।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में राज्य सरकार के छह अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन के तीसरे दिन टेक महिंद्रा, ग्रुंडफोस, बी8, फिलिप मारिस इंटरनेशनल, एडेको, रश्मि ग्रुप, क्यूब्लर ग्रुप, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, गोदरेज और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित कई अग्रणी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ निवेश को लेकर बैठक की। इन बैठकों में स्वच्छ ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, औद्योगिक ढांचा, जल समाधान, टेक सेवाएं, स्किलिंग, सस्टेनेबिलिटी और नवाचार-आधारित विकास के अवसरों पर विचार किया गया।

इसके अलावा रेनर्जी डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य में 70 टन प्रतिदिन क्षमता वाले सीबीजी संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति जताई है। इससे ग्रामीणों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, पेय पदार्थ कंपनी एबी इनबेव और सिस्को ने भी

राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। सम्मेलन में तीन दिनों में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की नींव रखी जा चुकी है। 23 जनवरी तक चलने वाले सम्मेलन में करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश को लेकर एमओयू होने की संभावना है।
Pages: [1]
View full version: यूपी में 12820 करोड़ के निवेश को लेकर दावोस में MoU, इन क्षेत्रों में निवेश करेंगी कंपनियां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com