deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

पंजाब में बदमाशों के 2500 मददगार डिटेन, ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ा एक्शन; 12 हजार पुलिसकर्मियों ने चलाया अभियान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/DGP_Punjab-1769059104554.webp
ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ा एक्शन (फोटो- डीजीपी पंजाब जानकारी देते हुए)






डिजिटल डेस्क, फरीदकोट। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को गैंगस्टर मुक्त राज्य बनाने के लिए अपने अभियान जारी है।पंजाब पुलिस टीमों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन 72 घंटे लंबे \“ऑपरेशन प्रहार\“ के तहत विदेश में बैठे गैंगस्टरों से जुड़े पहचाने गए और मैप किए गए ठिकानों पर छापे मारे।

मंगलवार को गैंगस्टरों के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोलते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने 72 घंटे लंबे अभियान \“ऑपरेशन प्रहार\“ की शुरुआत की थी, जिसके तहत संगठित अपराध के इकोसिस्टम को खत्म करने के लिए राज्य भर में लगभग 12,000 कर्मियों वाली 2000 से अधिक पुलिस टीमों को तैनात किया गया था।
1186 मददगारों को पकड़ा

ऑपरेशन के दूसरे दिन का हाल शेयर करते हुए स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल DGP) लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, जिन्होंने चल रही कार्रवाई की निगरानी के लिए व्यक्तिगत रूप से मोहाली का दौरा किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दूसरे दिन राज्य भर में विदेश में बैठे गैंगस्टरों के 1186 सहयोगियों और मददगारों को पकड़ा गया है, जिससे कुल संख्या 2500 हो गई है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन 1314 लोगों को पकड़ा गया था। स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने कहा कि संगठित अपराध को समर्थन देने वाले सपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वित्तीय नेटवर्क, लॉजिस्टिक्स, हथियार आपूर्ति और संचार लिंक सहित विभिन्न पहलुओं से गहन जांच चल रही है।
पुलिस ने की इनाम की घोषणा

नागरिकों से संगठित अपराध के खिलाफ अभियान में सक्रिय रूप से समर्थन करने का आग्रह करते हुए, स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने कहा कि लोग वांछित अपराधियों और गैंगस्टरों से संबंधित जानकारी गुमनाम रूप से रिपोर्ट कर सकते हैं और एंटी गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 के माध्यम से अपराध और आपराधिक गतिविधि के बारे में टिप्स भी साझा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि गैंगस्टरों की गिरफ्तारी की ओर ले जाने वाली जानकारी के लिए 10 लाख रुपये तक का नकद इनाम दिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: पंजाब में बदमाशों के 2500 मददगार डिटेन, ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ा एक्शन; 12 हजार पुलिसकर्मियों ने चलाया अभियान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com