Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

हरिद्वार में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लगे पंख, गृहमंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Untitled-4-1769061687398.webp

गृहमंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। जागरण



जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गृहमंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हास्पिटल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

पतंजलि इंटीग्रेटेड मैडिसिन सिस्टम का विश्व का प्रथम, अत्याधुनिक योग, आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय का वैश्विक केंद्र पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल अब उत्तराखंड एवं समस्त भारत के नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

चरक, सुश्रुत, धन्वंतरि और पतंजलि जैसे महर्षियों के ज्ञान पर आधारित वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ पतंजलि वेलनेस, योगग्राम और निरामयम् जैसे विश्वस्तरीय इंटीग्रेटेड ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किए गए हैं। पतंजलि वेलनेस, हरिद्वार में 3000 से अधिक रोगियों की आवासीय योग, आयुर्वेद, नेचुरापैथी, पंचकर्म, षट्कर्म, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर आदि पारम्परिक चिकित्सा के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा पद्धति से गम्भीर रोगों के उपचार की व्यवस्था है।

अभी वर्तमान में 250 बेड की क्षमता वाला यह नया परिसर अत्याधुनिक अस्पताल पतंजलि इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम पर आधारित है, जिसमें एलोपैथी की आधुनिक तकनीक से सभी प्रकार की मशीनों से डायग्नोसिस (जांच) की सुविधा है तथा अत्यन्त जटिल मानीजाने वाली ब्रेन, हार्ट, स्पाईन वाली सर्जरी की भी व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Rishikesh: सनातन की रक्षा शोरगुल से नहीं, शास्त्र से ही संभव: अमित शाह

यह भी पढ़ें- देवभूमि से अमित शाह की दहाड़, \“सोमनाथ मंदिर 16 बार तोड़ा, आज तोड़ने वाले गुम और हम मना रहे स्वाभिमान वर्ष\“

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Rishikesh: अमित शाह ने 35 मिनट के भाषण में सब कुछ समेटा, सीएम धामी को कहा \“लोकप्रिय मुख्यमंत्री\“
Pages: [1]
View full version: हरिद्वार में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लगे पंख, गृहमंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com