मीरजापुर में जिम में चल रही थी लड़कियों के मतांतरण की साजिश, वांछित पांचवा आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/encounter1-1769061548806.webpमीरजापुर मतांतरण रैकेट, जिम मालिक फरीद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा फाल के पास मतांतरण की घटना में वांछित पांचवें आरोपित फरीद व पुलिस के बीच गुरुवार की भोर मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपित ने तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपित फरीद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि दो युवतियों ने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी कि कटरा, शहर, व देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित केजीएन 1,2,3 व आयरन फायर तथा बिफिट जिम के ट्रेनर ने उनको अपने प्रेम जाल में फंसाकर मतांतरण कराया। साथ ही ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवतियों की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आयरन फायर का मालिक फरीद फरार चल रहा था। जिसकी तलाश की जा रही थी।
देहात कोतवाल अमित मिश्रा एसओजी प्रभारी राजीव सिंह गुरुवार की भोर बरकछा के पास गस्त कर रहे थे। जानकारी मिली कि आयरन फायर का मालिक फरीद खड़ंजा फाल की तरफ से गुजरने वाला है। घेराबंदी की गई तो आरोपित ने पुलिस को देखते ही तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कारवाई में उसके बाएं पैर में गोली जा लगी और वह घायल हो गया। घायल फरीद पक्की सराय शहर कोतवाली का रहने वाला है।
यह था पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने बताया कि दो युवतियाें ने देहात कोतवाली में 18 जनवरी को अलग- अलग तहरीर दी कि वह लोग बथुआ स्थित बीफीट व बेलतर के केजीएन तथा तेलियागंज के आयरन फायर जिम में फिटनेस ठीक करने के लिए जाती थीं। जहां तैनात ट्रेनर शेख व माे. फैजल, उसके साथी व केजीएन के जहीर, लकी अली खान व इनके साथी ने जिम सिखाने के बहाने हम लोगों से दोस्ती कर ली। इसके बाद अपने प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने का दबाव बनाने लगे। बताया कि उनको बुर्का पहनाकर नमाज पढ़ने को कहा। इसके बाद वह अलर्ट हुईं तो मामला सामने आया।
Pages:
[1]