श्रद्धा क्रम से लौट रहे बुजुर्ग की टेंपो हादसे में मौत, परिवार में कोहराम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/hazipur-1769062059314.webpबुजुर्ग की टेंपो हादसे में मौत
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर लालगंज रोड सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक के निकट अनियंत्रित टेंपो पलटने से सारण जिले के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी स्वर्गीय ख्याली राय के 70 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सुचना पर स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेम्पो को जब्त कर थाने पर ले गयी।
टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरेंद्र राय अपने पुत्र के साढ़ू चकदुला गांव निवासी कमलेश्वर राय के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने के आए हुए थे। श्रद्धा क्रम में शामिल होने के बाद वह टेंपो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान टेंपो अनियंत्रित होकर मदारपुर चौक के निकट पलट गया। जिसमें हरेंद्र राय की मौत हो गई।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-22-at-11.12.16-AM-1769062222350.jpeg
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार वालों को दिए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त टेम्पो को थाने पर ले आई।
इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मदारपुर चौक के निकट टेंपो पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग सारण जिला निवासी 70 वर्षीय हरेंद्र आए थे। वह अपने रिश्तेदार के यहां श्राद्ध क्रम में शामिल होने के बाद अपने घर टेंपो से लौट रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पुत्रवधू के बयान पर टेम्पो जब्त कर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Pages:
[1]