LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

महानंदा नदी के तट पर दिन-रात अवैध मिट्टी खनन जारी, विभाग की कार्रवाई बेमानी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/khanan-1769064050904.webp

महानंदा नदी के तट पर दिन-रात अवैध मिट्टी खनन जारी



संवाद सूत्र, प्राणपुर(कटिहार)। प्रखंड क्षेत्र में नियम-कानून को ताक पर रखकर अवैध रूप से मिट्टी का खनन धड़ल्ले से जारी है। प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से मिट्टी का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस, राजस्व कर्मी और खनन विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।

संभवत: इनको इसकी भनक नहीं या फिर यह हो सकता है कि आंखें फेर ली गई हो। वजह जो हो लेकिन अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।
माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन जारी

प्रखंड क्षेत्र के लाभा बंगुरूवा दियारा, इंग्लिश गांव एवं भरतकोल दियारा समेत महानंदा नदी के तटवर्ती इलाकों और उपजाऊ कृषि भूमि से रात के अंधेरे ही नहीं, बल्कि दिन के उजाले में भी माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।

अवैध खनन से जहां माफिया धरती का सीना छलनी कर मालामाल हो रहे हैं, वहीं सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। चोरी-छिपे मिट्टी का खनन कर माफिया जरूरतमंद लोगों से मनमाना पैसा भी वसूल रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की सूचना कई बार राजस्व अधिकारी से लेकर खनन विभाग तक को दी है, लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने मामले को टाल दिया जाता है।
एक हाइवा ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया

हालांकि, कुछ दिन पूर्व खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से मिट्टी ले जा रहे एक हाइवा ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया था। बताया जाता है कि जैसे ही खनन विभाग की टीम कटिहार से प्राणपुर के लिए निकलती है, इसकी सूचना माफिया को लग जाती है।

अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है। पूर्व में भी कई ट्रैक्टर और ट्रकों को जब्त कर जुर्माना वसूला गया है। अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। - केशव राज, खनन निरीक्षक
Pages: [1]
View full version: महानंदा नदी के तट पर दिन-रात अवैध मिट्टी खनन जारी, विभाग की कार्रवाई बेमानी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com