अमृतसर में निहंगों ने महंत को मारे डंडे, गोल्डन टेंपल हेरिटेज स्ट्रीट पर श्रद्धालुओं से पैसे मांगने का आरोप; वीडियो वायरल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/2A-1769065932203.webpमहंत को डंडे मारते हुए निहंग।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब की हेरिटेज स्ट्रीट पर उस समय हंगामे जैसे हालात बन गए, जब निहंगों ने श्रद्धालुओं से जबरन पैसे मांग रहे कुछ महंतों की पिटाई कर उन्हें वहां से भगा दिया। इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें निहंग डंडों से महंतों को दौड़ाते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि श्रद्धालुओं और दुकानदारों के समर्थन के चलते महंत निहंगों का विरोध नहीं कर सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेरिटेज स्ट्रीट पर लंबे समय से कुछ लोग खुद को महंत बताकर श्रद्धालुओं से पैसे मांग रहे थे। आरोप है कि ये लोग श्रद्धालुओं को डराकर, धमकाकर और जबरन उनकी जेब से पैसे निकालने की कोशिश करते थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/3a-1769066252518.jpg
डंडे पड़ने के बाद भागते हुए निहंग।
यह भी पढ़ें- दिल्ली को दहलाने के मामले में गिरफ्तार कुलदीप 13 दिन पहले भी हुआ था डिटेन, पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा
महंत मांग रहा था पैसे, निहंगों ने घेरा
बीती रात निहंगों का एक जत्था हेरिटेज स्ट्रीट पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ निहंग पहले वहां घूम रहे महंतों पर नजर रखते हैं। इसी दौरान एक महंत श्रद्धालुओं से पैसे मांगता दिखाई देता है। इसके बाद निहंग दौड़कर उसे घेर लेते हैं और डंडों से उसकी पिटाई करते हैं।
निहंग उसे चेतावनी देते हुए कहते हैं कि कई बार समझाया गया है कि गलत काम बंद करो और अपना सही काम करो। इसके बाद महंत वहां से जान बचाकर दौड़ता नजर आता है। महंतों को हेरिटेज स्ट्रीट से भगाने के बाद कई श्रद्धालु निहंगों के सामने हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करते भी दिखाई दिए। निहंगों का कहना है कि वे किसी भी सूरत में पवित्र स्थल की मर्यादा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन आज, पार्षद के पाला बदलने की चर्चाओं ने बढ़ाया सियासी पारा
महंतों की तरफ से परेशान करने की मिल रही थी शिकायतें
इस पूरे मामले पर निहंग सिंह परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि उन्हें लंबे समय से फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए श्रद्धालुओं की शिकायतें मिल रही थीं। श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग खुद को महंत बताकर दरबार साहिब और उसके आसपास भीख मांग रहे हैं और पैसे न देने पर उन्हें डराया-धमकाया जाता है। कई बार श्रद्धालुओं की जेब में हाथ डालने और श्राप देने की धमकी देने जैसी शिकायतें भी सामने आई थीं।
परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से न सिर्फ श्रद्धालु परेशान हो रहे थे, बल्कि गोल्डन टेंपल और हेरिटेज स्ट्रीट का माहौल भी खराब हो रहा था। देश-विदेश से आने वाली संगत के बीच असुरक्षा और असहजता की भावना पैदा हो रही थी, जो एक पवित्र धार्मिक स्थल की मर्यादा के खिलाफ है।
नकली महंत होने का आरोप
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोग किसी भी हालत में असली महंत नहीं हो सकते। असली महंत हमेशा मेहनत से रोजी-रोटी कमाते हैं और गुरु मर्यादा के अनुसार जीवन जीते हैं। धर्म के नाम पर गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, इस पूरे मामले पर अमृतसर पुलिस थाना ए डिवीजन के एसएचओ हरमन ने कहा कि पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वीडियो कब का है और पूरी घटना की सच्चाई क्या है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अमृतसर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की टैक्सीडर्मी तस्करी पकड़ी; बैंकॉक से आया यात्री अरेस्ट, पंजाब का पहला मामला
Pages:
[1]