कुल्लू में दिल्ली के पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 5 साल की बच्ची सहित 3 की मौत व तीन अन्य घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Kullu-Tourist-Accident-1769066291862.webpकुल्लू में दिल्ली के पर्यटकों की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी और अस्पताल में उपचाराधीन घायल। जागरण
संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दर्दनाक हादसे में दिल्ली के तीन पर्यटकों की मौत हो गई। चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर बबेली में यह हादसा पेश आया है। आईटीबीपी परिसर के गेट के पास हुए इस हादसे में दिल्ली के तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
दिल्ली के पर्यटक एक निजी वाहन में मनाली की ओर जा रहे थे। बबेली पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे पोल व पैरापिट से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
5 साल की बच्ची की भी गई जान
हादसे में दिल्ली निवासी 40 वर्षीय सोनिया, 26 वर्षीय साक्षी और पांच साल की मासूम देवीशा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
तीन घायल कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन
हादसे में घायल सचिन, साहिल और अनिका को तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि उन्हें निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं एसपी कुल्लू
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन के तेज गति और अनियंत्रित होने की बात सामने आ रही है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए सुरक्षा इंतजामों को और सख्त करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Chamba Bus Accident: समोट में सड़क से खाई में लुढ़की बस, लोगों में मची चीखो पुकार; 10 यात्री घायल व दो टांडा रेफर
Pages:
[1]