Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Pan Card में किया बदलाव कब होगा पूरा, कैसे करें पता; देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Pan-Card-1769067831189.webp



नई दिल्ली। पैन कार्ड आज आधार कार्ड की तरह जरूरी दस्तावेज बन गया है। पैन कार्ड में सही डिटेल्स होना जरूरी है। पैन कार्ड में डिटेल्स बदलने का अनुरोध करने के बाद हर किसी को ये इंतजार रहता है कि आखिर कब तक डिटेल्स पैन कार्ड पर शो होगी। ये आप पैन कार्ड का स्टेटस देख पता लगा सकते हैं।

आप पैन कार्ड का स्टेटस एसएमएस, मोबाइल फोन और आधार के जरिए पता लगा सकते हैं।
कैसे करें आधार से स्टेटस पता?

[*]सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
[*]आपको यहां Check Status का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
[*]अब Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
[*]इसके बाद यहां आधार नंबर दर्ज करें।
[*]इसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
[*]इस तरह से आपको स्टेटस पता लग जाएगा।

कैसे करें मोबाइल के जरिए स्टेटस पता

आप मोबाइल नंबर के जरिए भी स्टेटस पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल से 020-27218080 नंबर पर कॉल लगाना होगा। अब कॉल लगाते ही आपसे रेफरेंस नंबर पूछा जा सकता है, जो आपको चेंज करते वक्त मिला होगा।
SMS के जरिए कैसे लगाए स्टेटस का पता?


आप मोबाइल फोन से एक मैसेज के जरिए भी स्टेटस का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको NSDLPAN और स्पेस देकर रेफरेंस नंबर टाइप कर भेजना होगा। ये मैसेज आपको 57575 नंबर पर देना होगा। इस तरह से भी आप स्टेटस का पता लगा सकते हैं। लेकिन ये ध्यान रखें कि इस तरीके के जरिए आप केवलबदलाव करने के 3 दिन बाद तक पता लगा सकते हैं। अगर बदलाव को ज्यादा समय हो जाए तो ये तरीका काम नहीं आएगा।
Pages: [1]
View full version: Pan Card में किया बदलाव कब होगा पूरा, कैसे करें पता; देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com