सिद्धार्थनगर के गालापुर मंदिर में दानपेटी तोड़ी, लाखों की नकदी चोरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/deotem-1769068157124.webpमौके पर जुटे ग्रामीण। जागरण
जागरण संवाददाता, इटवा। चोरों से अब मंदिर तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध वटवासिनी गालापुर मंदिर में चोरों ने दानपेटी को निशाना बनाते हुए कुंडी तोड़कर नकदी चोरी कर ली। घटना बुधवार रात की है। सुबह जानकारी होने पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। फिलहाल दानपेटी से कितनी राशि चोरी हुई है, इसका आकलन नहीं हो सका है।
गालापुर स्थित वटवासिनी मंदिर जनपद ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी ख्यातिप्राप्त है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में स्थापित मुख्य दानपेटी आकार में बड़ी है। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष से दानपेटी नहीं खोली गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसमें जमा राशि लाखों में हो सकती है।
बुधवार रात किसी समय चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और ताले लगी दानपेटी की कुंडी तोड़कर नकदी लेकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह पुजारी व सेवकों ने दानपेटी क्षतिग्रस्त देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इटवा रविंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी पवीन प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान शुरू, 2.13 लाख पशुओं को मिलेगा सुरक्षा कवच
पुलिस ने फोरेंसिक व सर्विलांस टीमों को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराया। मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, इसलिए सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है।
Pages:
[1]