Kiara Advani ने फ्लाइट में की थी ऐसी हरकत, इंफ्लुएसर ने वीडियो बनाकर खोली पोल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/kiara-advani-(2)-1769071084510.webpकियारा आडवाणी के व्यवहार की इन्फ्लुएंसर ने खोली पोल/ फोटो-Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस अपने फेवरेट सितारे की एक झलक देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। हालांकि, कभी-कभी जिन सितारों को वे एडमायर करते हैं, उनका रूखा व्यवहार दिल तोड़ देता है।
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा ही अनकंफर्टेबल अनुभव रहा, जिसके बाद उसने एक वीडियो बनाकर \“शेरशाह\“ एक्ट्रेस की पोल खोल दी। आखिर कियारा आडवाणी को क्यों कहा गया \“रूढ़\“? नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
कियारा की सीट पर गलती से बैठ गई थीं मां
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिकेय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। कार्तिकेय ने दावा किया कि जब वह जयपुर से मुंबई लौट रहे थे, तो वह अपनी मां के साथ बिजनेस क्लास में ट्रेवल कर रहे थे। उसी फ्लाइट में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन भी थे, जो अपनी फिल्म \“सत्यप्रेम की कथा\“ के प्रमोशन के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra के बर्थडे पर Kiara Advani ने गाया गाना, इस खास तरीके से Rome में एक्ट्रेस को किया था प्रपोज
कार्तिकेय ने बताया कि फ्लाइट में उनकी मां को सीट को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन हो गया, क्योंकि उन्हें अपना सीट नंबर नहीं पता था। वह गलती से कियारा आडवाणी की सीट पर बैठ गईं। हालांकि, जब एयरहोस्टेस ने उन्हें बताया कि वह किसी और की सीट पर बैठी हैं, तो वह तुरंत वहां से उठ गईं और कोई बहस नहीं की। लेकिन, कार्तिकेय के मन में कियारा आडवाणी का वह रिएक्शन छप गया, जो उन्होंने उस वक्त दिया था।
View this post on Instagram
A post shared by Kartikey Tiwari (@kartikeyt0307)
कियारा आडवाणी के चेहरे पर थी नाराजगी
कार्तिकेय ने अपने वीडियो में दावा करते हुए आगे कहा कि कियारा आडवाणी इस एक छोटी सी गलती से काफी नाराज नजर आ रही थीं, जो उनके हाव-भाव में साफ झलक रहा था। उनके एक्सप्रेशन्स से लग रहा था कि वह एक \“नॉन-सेलिब्रिटी\“ को अपनी सीट पर बैठा देखकर बहुत असहज हैं। कार्तिकेय ने वीडियो में कहा, “कियारा आडवाणी का वह एक्सप्रेशन... तुम तो इतनी बड़ी एक्ट्रेस भी नहीं हो। वह चेहरा मेरे दिमाग में छप गया है।“
इन्फ्लुएंसर ने यह भी बताया कि जब फ्लाइट लैंड हुई, तो कैबिन क्रू ने कियारा और कार्तिक से सेल्फी मांगी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे जल्दी में हैं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/kiara-advani-(1)-1769070605927.jpg
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इन्फ्लुएंसर के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हर सेलिब्रिटी ऐसा नहीं है, लेकिन कियारा आडवाणी सच में बहुत रूढ़ है।“ दूसरे यूजर ने लिखा, “कियारा को बहुत ही ज्यादा सराहा जाता है, मुझे वह कभी पसंद नहीं आईं।“ एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी मां जिस तरह से शांत और कंपोज्ड थीं, मुझे वह बहुत पसंद आया। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा कि दो एक्टर्स उनके सामने बैठे हैं।
यह भी पढ़ें- यश की Toxic में \“कांतारा\“ की राजकुमारी की एंट्री, कातिलाना है Rukmini Vasanth का फर्स्ट लुक
Pages:
[1]