नशेड़ी दूल्हे से शादी तोड़ने पर युवती को कर रहा ब्लैकमेल, सोशल मीडिया पर किया फोटो वायरल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/aslil-photo-1769071219416.webpसाकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नशापान के आदि युवक से शादी तोड़ने पर युवती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर ब्लैकमेल किया जा रही है। आरोपित ने पुलिस में शिकायत करने पर युवती की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी है। मामले में पीड़ित युवती ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें बरियारपुर थाना के रामपुर भसौन के कृष्णा सिंह को नामजद आरोपित किया है।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा कि उसकी शादी आरोपित से तय हुई थी। शहर के एक रेस्टोरेंट में उसकी शादी की बात हुई। लड़के की जल्दबाजी करने पर रिंग सिरोमनी हुई।
फाइव स्टार होटल में मैनेजर
आरोप लगाया कि लड़का झूठ बोला था कि वह होटल मैनेजमेंट कर जयपुर में फाइव स्टार होटल में मैनेजर है। रिंग सेरेमनी में 1.11 लाख रुपये, सोने की अंगूठी दिया गया। सभी के स्वागत में होटल व अन्य खर्च 50 हजार रुपये हुए। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी।
इस बीच कई बार वह अपने इलाके में आरोपित को घूम कर नशापान करते देखा। इस कारण युवती के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। इनकार करने के बाद तीन महीने से मोबाइल पर धमकी दे रहा है। जबरदस्ती मोबाइल पर बात करने के लिए टार्चर करता है। विरोध करने पर उसकी नेगेटिव तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।
फोटो और नंबर सोशल मीडिया पर वायरल
शादी नहीं करने की बात कहने पर आरोपित ने उसकी फैमिली फोटो व नंबर गाली के साथ सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। आरोपित ने कई अनजान नंबरों से कॉल किया। उनके पिता के समझाने पर आरोपित ने उसकी शादी कहीं और करने पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
Pages:
[1]