Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

कैंसर से पीड़ित लड़की के झड़ गए बाल तो स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मुंडवाए सिर; वीडियो वायरल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/jodhpur-viral-video-1769074908235.webp

कैंसर पीड़ित छात्रा के समर्थन में छात्रों और शिक्षकों ने मुंडवाए सिर (स्क्रीनग्रैब)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर जिले का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कैंसर से पीड़ित लड़की के समर्थन में एक स्कूल के छात्र और शिक्षक सिर मुंडवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, कैंसर से जूझ रही एक स्कूली छात्रा के थेरेपी के कारण बाल झड़ गए। लड़की का हौसला बढ़ाने के लिए और उसे अकेलापन या अलग-थलग महसूस न होने देने के लिए स्कूल के छात्राओं ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। यही नहीं शिक्षकों ने भी अपने बाल मुडवा लिए।
वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जोधपुर के एक स्कूल का है। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो वायरल होने के बाद देश भर के लोग उनकी करुणा और एकजुटता की सराहना कर रहे हैं।







View this post on Instagram

A post shared by ghantaa (@ghantaa)


सोशल मीडिया पर ये दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चे और शिक्षक सिर मुंडवाए हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक, स्कूल में एक लड़की कैंसर से जूझ रही है। कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी से उसके सिर के बाल झड़ गए थे।
स्कूल वालों ने क्यों किया ऐसा

बाल झड़ने को लेकर लड़की काफी निराश और परेशान लग रही थी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि स्कूल के छात्राओं और शिक्षकों ने लड़की का हौसला बढ़ाने के लिए अपने सिर के बाल मुंडवा लिए।

लड़की को अकेलापन का अहसास न हो, इसलिए छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर यह फैसला लिया। वायरल हो रहे वीडियो में शिक्षक और छात्र एक साथ एक स्कूल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP: 70 साल के बुजुर्ग का पहला व्लॉग हुआ वायरल, 72 घंटे में मिले 29 मिलियन व्यूज
Pages: [1]
View full version: कैंसर से पीड़ित लड़की के झड़ गए बाल तो स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मुंडवाए सिर; वीडियो वायरल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com