deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

Ration Card News: बक्सर में 11,300 अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड होंगे रद, CO ने दिया अपडेट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Ration-Card-Buxar-1769075073022.webp

बक्सर में 11,300 अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड होंगे रद



जागरण संवाददाता, बक्सर। सदर अनुमंडल के अंतर्गत सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने और वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपात्र लाभुकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान लगभग 11,300 ऐसे राशन कार्डधारकों की पहचान की गई है, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप पात्र नहीं पाए गए हैं। इन सभी लाभुकों के राशन कार्ड रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त डेटा के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अपात्र व्यक्तियों द्वारा राशन कार्ड का लाभ लेने के मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अनियमितताएं सामने आई हैं।

उन्होंने कहा कि जांच में ऐसे लाभुक पाए गए हैं, जो इनकम टैक्स रिटर्न, जिनकी आय निर्धारित सीमा से अधिक है अथवा चारपहिया वाहन है, या फिर वे सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जीएसटी फाइल करते हैं, पीएम किसान के तहत किसान सम्मान निधि का लाभ सहित राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं, वैसे राशन कार्डधारी का राशन कार्ड रद हो जाएगा।

केंद्र सरकार से प्राप्त डेटा के आधार पर अनुमंडल कार्यालय द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपात्र लाभुकों की सूची तैयार कर शीघ्र कार्ड निरस्तीकरण का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान से सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत होगी और वास्तव में जरूरतमंद परिवारों को सरकारी अनाज का लाभ मिल सकेगा।
कहां कितने राशन कार्ड होंगे रद?

[*]सदर प्रखंड 1840
[*]नगर परिषद 850
[*]चौसा 1160
[*]इटाढ़ी 3270
[*]राजपुर 4110
Pages: [1]
View full version: Ration Card News: बक्सर में 11,300 अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड होंगे रद, CO ने दिया अपडेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com