बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक हाईवे के किसान चौक का कट बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Bahadurgarh-news-1769075086003.webpकिसान चौक पर बंद किया कट खोलने के लिए एसडीएम से गुहार लगाते ग्रामीण। जागरण
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। दिल्ली–रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाखौदा गांव के पास स्थित किसान चौक का कट बंद किए जाने से आफत बन गई है। पुलिस-प्रशासन तो इस जगह को जाम मुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाने का तर्क दे रहा है, लेकिन बुधवार को ग्रामीणों और वाहन चालकाें ने एकत्रित होकर यहां आक्रोश जाहिर किया। बाद में एसडीएम अभिनव सिवाच को ज्ञापन सौंपा।
कट बंद होने से अब स्थिति यह है कि बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले वाहन चालकों को करीब चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। परेशानी अलग है।
लोगों ने चौक के कट को दोबारा खोलने की मांग करते हुए कहा कि यह बाईपास के छोर का सबसे महत्वपूर्ण चौक है। इस कट के बंद होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। पहले की तुलना में अब अधिक वाहन गलत साइड से चलने लगे हैं। वैसे भी इस तरह से कट को बंद करना सही नहीं है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जाखौदा के ग्रामीणों ने कहा कि कट बंद होने से रोजमर्रा के सफर में दिक्कतें बढ़ गई हैं। अब पुराने दिल्ली-रोहतक रोड से जो वाहन रोहतक की तरफ जा रहे होते हैं, तो उन्हें पहले बाईपास पर वापस कसार चौक तक आना होता है।
इस चौक को पुलिस-प्रशासन ने खोला है तो हाइवे पर और ज्यादा खतरा बढ़ गया है। वहीं ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि इस जगह पर अब बड़े वाहनों को मोड़ने और निकालने में परेशानी आ रही है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को सुचारू करने के बजाय जनता को परेशान कर रही है।
पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी
पुलिस का कहना है कि शहर बहादुरगढ़ में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किसान चौक पर कार्य प्रगति पर है। इस दौरान यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील करती है कि वे बहादुरगढ़ से रोहतक की ओर जाते समय किसान चौक पर जाने से बचें, क्योंकि वहां जाने पर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए बहादुरगढ़ बाइपास का प्रयोग करें। इससे अनावश्यक यातायात जाम से बचा जा सकेगा और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और दिए गए निर्देशों में सहयोग करें।
किसान चौक पर रोजाना जाम की स्थिति बन रही थी, इसको लेकर यहां पर कट को बंद किया गया है। इस जगह पर जो हाईमास्ट लाइट है, उसको भी सड़क के बीच से एक तरफ शिफ्ट कराया जाएगा। कट को अभी अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। जरूरत हुई तो इसको खोल दिया जाएगा।
-
--सतीश कुमार, एसएचओ, ट्रैफिक पुलिस, बहादुरगढ़
Pages:
[1]