cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

चार वर्षों से फरार शातिर अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, मुजफ्फरपुर से हुई गिरफ्तारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Arresting-1769075227278.webp

वह एक मामले में वांछित था और लगातार फरार चल रहा था। प्रतीकात्मक फोटो



संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। Wanted Criminal Arrested: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने चार वर्षों से फरार चल रहे शातिर अपराधी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अरुण कुमार पानापुर ओपी (मीनापुर) थाना में चार साल पहले दर्ज लूटपाट के एक मामले में वांछित था और लगातार फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अपराधी अरुण कुमार मूल रूप से कांटी थाना क्षेत्र के कांटी कस्बा वार्ड संख्या एक का रहने वाला है। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि वह कांटी थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, अरुण कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और उसकी निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।

एसटीएफ और जिला पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। यदि अन्य लंबित मामलों की पुष्टि होती है तो उसे उन मामलों में भी रिमांड पर लेने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी और फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Pages: [1]
View full version: चार वर्षों से फरार शातिर अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा, मुजफ्फरपुर से हुई गिरफ्तारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com