संभल में हाई टेंशन लाइन फाल्ट, दो दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में रहे, धनारी क्षेत्र की आपूर्ति 19 घंटे से ठप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/bijli-(3)-1769076612500.webpजागरण संवाददाता, संभल। धनारी क्षेत्र में 33 केवीए विद्युत केंद्र से बिजली उपकेंद्र को आने वाली हाई टेंशन लाइन में फाल्ट होने के कारण पिछले 19 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छाया रहा और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 1:30 बजे बबराला के कैल क्षेत्र से धनारी की ओर आने वाली हाई टेंशन लाइन में कहीं फाल्ट हो गया, जिसके बाद धनारी क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
फाल्ट की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी और लाइनमैन मौके पर पहुंचे और पूरे दिन लाइन के अलग-अलग हिस्सों में फाल्ट तलाशते रहे, लेकिन देर शाम तक खराबी का सही स्थान पता नहीं चल सका।
इसके चलते न केवल दिन में बल्कि पूरी रात भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार की सुबह भी हालात जस के तस बने रहे और सुबह 8:30 बजे तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अब इंसुलेटर में फाल्ट होने की आशंका के चलते अलग-अलग स्थानों पर इंसुलेटर की गहन जांच के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बिजली आपूर्ति ठप रहने से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों, व्यापारियों और छात्रों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि फाल्ट मिलते ही मरम्मत कार्य तेजी से कराया जाएगा और आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Pages:
[1]