Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Power Star Pawan Singh Controversy: मिस्ट्री गर्ल, वायरल वीडियो और पत्नी का दर्द... पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर चर्चा में

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/pawan-singh-1769076328266.webp

पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर चर्चा में



डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल के दिनों में एक पार्टी से सामने आए वीडियो और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के भावुक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। तीसरी शादी की चर्चाओं के बीच पवन सिंह का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है।
पार्टी में ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ दिखे पवन सिंह

बीते दिनों लखनऊ में सिंगर गुंजन सिंह की बर्थ-डे पार्टी के दौरान पवन सिंह एक अभिनेत्री के साथ नजर आए। हाथ पकड़कर पार्टी में एंट्री और मंच से ‘जान’ कहकर बुलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बाद में सामने आया कि यह मिस्ट्री गर्ल भोजपुरी अभिनेत्री महिमा सिंह हैं।
मंच से कही गई बात बनी चर्चा का विषय

वायरल वीडियो में पवन सिंह स्टेज से इशारा करते हुए कहते नजर आते हैं, \“मैं चाहता हूं कि महिमा सिंह जी इधर आएं… आओ मेरी जान, इधर आओ।\“ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया और पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा में आ गई।
पत्नी ज्योति सिंह का भावुक पोस्ट

इसी बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावनात्मक लाइन साझा की। उन्होंने लिखा, \“सीता वनवास में भी साथ थीं, राम तो अयोध्या में भी साथ ना दे सके।\“ इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिस पर लिखा था, \“शिव का अपनाया हुआ अक्सर दुनिया से ठुकराया हुआ होता है।\“
वीडियो विवाद के बीच गुस्से में दिखे पवन सिंह

गुंजन सिंह की बर्थ-डे पार्टी के दौरान एक और वीडियो सामने आया, जिसमें पवन सिंह गुस्से में स्टेज से नीचे उतरते दिखे। बताया गया कि भीड़ में मौजूद एक युवक की टिप्पणी से नाराज होकर वे आगे बढ़े, हालांकि सुरक्षाकर्मियों और मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया।
बाउंसर्स ने युवक को बाहर निकाला

इस घटनाक्रम के दौरान बाउंसर्स ने उस युवक को पकड़कर बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें पवन सिंह यह कहते सुनाई देते हैं कि वे अच्छे मूड में हैं और किसी तरह की टिप्पणी पसंद नहीं कर रहे।
तीसरी शादी की अटकलें क्यों तेज हुईं

5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन के दौरान भी तीसरी शादी की चर्चाएं तेज हुई थीं। उस दिन शेयर किए गए एक वीडियो में पवन सिंह के साथ एक महिला नजर आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं।
महिमा सिंह के साथ प्रोफेशनल बॉन्ड

महिमा सिंह यूपी के बांदा की रहने वाली हैं और पवन सिंह के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं। दोनों का गाना ‘बानी लइका’ 5 जनवरी को ही रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
तलाक के केस से जुड़ा पुराना विवाद

ज्योति सिंह, पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। दोनों के बीच तलाक का मामला फैमिली कोर्ट में लंबित है। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जबकि पवन सिंह ने 2021 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
निजी जिंदगी हमेशा रही सुर्खियों में

पवन सिंह की निजी जिंदगी पहले भी विवादों में रही है। पहली पत्नी नीलम सिंह की 2015 में आत्महत्या, इसके बाद अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते और फिर ज्योति सिंह से शादी—ये सभी घटनाएं लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहीं।
सोशल मीडिया पर बंटी राय

मौजूदा घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ पवन सिंह का समर्थन कर रहे हैं, तो कई यूजर्स ज्योति सिंह के पोस्ट को उनके दर्द की आवाज बता रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: Power Star Pawan Singh Controversy: मिस्ट्री गर्ल, वायरल वीडियो और पत्नी का दर्द... पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर चर्चा में

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com