Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

गुलाम में अपनी रियल आवाज के लिए Rani Mukerji का सुननी पड़ी थी ये बात, एक्ट्रेस की आंखों में आ गए थे आंसू

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Rani-(10)-1769075716160.webp

रानी मुखर्जी और आमिर खान (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इस समय अपने अपकमिंग फिल्म मर्दाना 3 (Mardaani 3) के इंतजार में हैं। पहले ये मूवी फरवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी और अब ये जनवरी में रिलीज होगी। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में आए 30 साल से अधिक समय हो गया है।

इस दौरान करियर के शुरुआती दौर में झेले गए दर्द से वो आज भी इमोशनल हो जाती हैं। रानी ने बताया था कि फिल्म गुलाम के लिए जब मेकर्स ने उनकी आवाज डब करने का फैसला किया तो उन्हें बहुत बुरा लगा था। आज भले ही लोग उनकी अलग आवाज की वजह से उन्हें याद करते हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था। उनकी आवाज को भारी कहा जाता था और कई बार इसका मजाक भी बना।

यह भी पढ़ें- शाह रुख संग इंटीमेट सीन करने में Rani Mukerji की हालत हो गई थी खराब, गुस्से में SRK ने कहा था- \“मैं खा नहीं...\“
मेकर्स को अच्छी नहीं लगी थी रानी की आवाज

इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) में किया, जहां वह मौजूद थीं। इस बारे में बात करते हुए रानी ने कहा कि फिल्म में मेरी आवाज की डबिंग, मुझसे न करवाकर किसी और से इसलिए करवाई गई क्योंकि आमिर खान, विक्रम भट्ट और फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट को लगा कि शायद दर्शक मेरी अलग आवाज को एक्सेप्ट नहीं करेंगे। ये डबिंग करवाने का फैसला तीनों ने मिलकर लिया था लेकिन आमिर खान ने मुझे ये सूचना दी। मैं भी बिल्कुल उस समय बिल्कुल नई नई थी और आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करते हुए मैं वैसे भी कुछ बोल नहीं पाई। मैं अपनी आवाज को एक्सप्लेन नहीं कर सकती कि वह कैसी है, लेकिन आमिर खान, विक्रम भट्ट और मुकेश भट्ट किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/Rani-(7)-1769076881245.jpg
आमिर खान ने समझाई थी ये बात

आमिर ने रानी से पूछा कि उन्हें कौन सी हीरोइन पसंद है। इस पर रानी मुखर्जी का जवाब था श्रीदेवी। ये सुनकर आमिर खान ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए फटाक से जवाब दिया कि देखो उनकी भी आवाज कई फिल्मों में डब की गई है लकिन इसने उन्हें सुपरस्टार बनने से नहीं रोका। रानी को ये एक्सेप्ट करना पड़ा लेकिन फिर भी अंदर-अंदर वो बहुत दुखी थीं। इसके बाद कुछ कुछ होता रिलीज हुई लेकिन उसमें रानी की ओरिजनल आवाज का ही इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें- \“मर्दानी\“ को मिला महानायक का साथ, Amitabh Bachchan ने रानी मुखर्जी को भेजीं बेस्ट विशेस
Pages: [1]
View full version: गुलाम में अपनी रियल आवाज के लिए Rani Mukerji का सुननी पड़ी थी ये बात, एक्ट्रेस की आंखों में आ गए थे आंसू

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com