डॉल्फिन देखने के लिए लोगों में बढ़ती जा रही उत्सुकता, बानगंगा पुल पर उमड़ रही भीड़
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/dalfin-1769076647436.webpडॉल्फिन की झलक पाने के लिए बानगंगा नदी के पुल पर रेलिंग के सहारे लोग। जागरण
जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। बानगंगा पुल पर डॉल्फिन देखने की उत्सुकता लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसकी एक झल पाने के लिए लोग लालायित हो रहे हैं। लोग पुल की रेलिंग के पास खड़े होकर एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं। पुल पर काफी भीड़ जुटने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।
बुधवार को बानगंगा बैराज के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। राहगीर भी पुल पर भीड़ का कारण पूछते रहे। जैसे ही उन्हें जानकारी होती की नदी में डाल्फिन आई है। वह भी अपनी बाइक- कार रोक कर उसे देखने का प्रयास करने में जुट जाते।
पिछले एक सप्ताह से बैराज के फाटक और पुल के बीच गहरे पानी में डाल्फिन देखी जा रही है। भीड़ और शोरगुल के कारण डाल्फिन पानी में अपने स्वाभाव के मुताबिक उछल कूद तो नहीं मचा रही, लेकिन पानी की सतह पर कभी कभी जल क्रीड़ा करती नजर आई।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान शुरू, 2.13 लाख पशुओं को मिलेगा सुरक्षा कवच
जैसे ही वह दिखाई देती लोग एक सुर बोल पड़ते कि डाल्फिन वह मचल रही है। ग्रामीण रामू यादव, रोहित, विजय आदि ने बताया कि बैराज के पास नदी काफी गहरा है। पानी भी स्वच्छ है जो डाल्फिन के लिए अनुकूल है। इस लिए वह यहां कई दिनों से टिकी है।
Pages:
[1]