cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Credit Bill पड़ रहा है भारी, इसे किस्तों में कैसे बदले; क्या है तरीका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/credit-bill-1769076922201.webp



नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड के जरिए आप खर्चा पहले कर देते हैं और इसका भुगतान बाद में करते हैं। कभी-कभी ये खर्चा इतना बड़ जाता है कि इसका भुगतान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपने क्रेडिट बिल को किस्तों में बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसका क्या तरीका है?
क्या है प्रोसेस
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- सबसे पहले अपने कार्ड प्रोवाइडर को कस्टमर नंबर या ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए संपर्क करें। उन्हें ये जानकारी दें कि आप किसी एक खरीद या बकाया राशि को ईएमआई में बदलना चाहते हैं।

स्टेप 2- इसके बाद कार्ड प्रोवाइडर आपको ईएमआई में बदलने के लिए अलग-अलग विकल्प देंगे। जैसे 3,6,9 या 12 महीने में ईएमआई के जरिए भुगतान पूरा हो जाए। जितना ज्यादा समय होगा, आपकी ईएमआई अमाउंट भी कम होगा। लेकिन कम समय में ईएमआई निपटाना सही रहेगा। क्योंकि अगर इसमें कोई चार्ज शामिल है, तो आप लंबे समय तक ये चार्ज देते रहेंगे। इसलिए ईएमआई में बदलने से पहले सभी बेसिक डिटेल्स देख लें।

क्रेडिट बिल को ईएमआई में बदलने का विकल्प आप तब चुन सकते हैं। जब आपको पता हो कि अमाउंट बड़ा है और आप इसे एकमुश्त नहीं भर सकते। ऐसे अमाउंट को ईएमआई में बदलकर आप क्रेडिट स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं।
कौन ले सकता है ये विकल्प?

आप ये विकल्प का उपयोग कर सकते हैं या नहीं। इसके बारे में आपको कार्ड प्रोवाइडर से बातचीत करनी होगी। अगर बैंक खाता डिफॉल्ट में न हो और पेमेंट हिस्ट्री अच्छी हो, तो आपको ये विकल्प मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
किसे ये नहीं चुनना चाहिए?

अगर आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान आसानी से कर सकते हैं, तो ऐसे विकल्प से बचाव करें। क्योंकि इसमें आपको अपने खर्च के अमाउंट के साथ एक्सट्रा ब्याज या चार्ज देना पड़ता है।
Pages: [1]
View full version: Credit Bill पड़ रहा है भारी, इसे किस्तों में कैसे बदले; क्या है तरीका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com