सलमान की बनी हीरोइन, साउथ सुपरस्टार की खातिर करियर किया कुर्बान, एक टॉवल सीन से मचाई थी सनसनी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/namrata-shirodkar-birthday--1769077666889.webp90 के दशक की इस हीरोइन ने प्यार के लिए छोड़ा बॉलीवुड/ फोटो- Youtube
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में स्क्रीन पर एक ऐसा हसीन चेहरा आया, जिसे फैंस बस देखते ही रह गए। 1993 में \“मिस इंडिया\“ का खिताब जीतने वाली जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं, उन्होंने सलमान खान के अपोजिट बॉलीवुड में कदम रखा था।
इस मशहूर अभिनेत्री ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई। हालांकि, अपने सफल करियर से ऊपर इस एक्ट्रेस ने अपने प्यार को चुना और एक साउथ सुपरस्टार की खातिर फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। कौन हैं ये एक्ट्रेस, जिन्हें आज भी फैंस फिल्मों में देखने की चाहत रखते हैं, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी शुरुआत
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में आपको बता रहे हैं, वह साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म \“शिरडी के साईं बाबा\“ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। साउथ सुपरस्टार के प्यार में बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली यह अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar) हैं।
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor की वजह से जब रोई थीं दीया मिर्जा, Mahesh Babu की पत्नी का \“पू\“ की हरकत पर खौला था खून
22 जनवरी 1972 को मुंबई में जन्मीं नम्रता शिरोड़कर का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म \“जब प्यार किसी से होता है\“ से की थी, जिसमें उनकी छोटी सी भूमिका थी। इसके बाद वह \“मेरे दो अनमोल रतन\“, \“हीरो हिंदुस्तानी\“ और \“कच्चे धागे\“ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/---7440184-1769078115390.jfif
इस गाने से मचाई थी सनसनी
नम्रता शिरोड़कर 90 के दशक की सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने सलमान खान के अलावा अरशद वारसी, अजय देवगन, सैफ अली खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार सहित कई बड़े सितारों के साथ काम किया।
1999 में आई सुपरहिट फिल्म \“कच्चे धागे\“ में उन पर और सैफ अली खान पर फिल्माए गए गाने \“एक जवानी तेरी\“ ने खूब धूम मचाई थी। इस गाने में एक्ट्रेस के शावर सीन से लेकर टॉवल सीन तक ने सनसनी मचा दी थी।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/22/template/image/namrata-1-1769078213846.JPG
महेश बाबू से ऐसी थी पहली मुलाकात
नम्रता शिरोड़कर ने हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई और वहां खूब नाम कमाया। उन्होंने साल 1999 में मलयालम फिल्म \“एझुपुन्ना थारकान\“ में काम किया। साल 2000 में वह समय आया जब उन्हें अपने सपनों के हमसफर महेश बाबू मिले। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता की पहली मुलाकात फिल्म \“वामसी\“ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
5 साल की डेटिंग के बाद यह कपल 10 फरवरी 2005 को शादी के बंधन में बंध गया। साल 2004 में आई फिल्म \“रोक सको तो रोक लो\“ के बाद नम्रता शिरोड़कर ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। अब वह फिल्मों से पूरी तरह ब्रेक लेकर पति और बच्चों के साथ हैदराबाद में रहती हैं। बता दें कि नम्रता शिरोड़कर की बेटी सितारा भी तेलुगु फिल्मों और विज्ञापनों में कदम रख चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने इस साउथ सुपरस्टार को दिखाई \“सितारे जमीन पर\“, दिया ऐसा रिव्यू की इंटरनेट पर \“दंगल\“ छेड़ने वाले हो जाएंगे चुप
Pages:
[1]