Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

बाइक चोर गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद; बिहार में खपाने की थी तैयारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/C-206-1-GKP1568-502175-1769082216403-1769082225166.webp



संवाद सूत्र, सलेमपुर। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अभियान चला रहा है। गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

थानाध्यक्ष सलेमपुर महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक सेंट पाल स्कूल के मैदान में चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीन चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ छह युवकों को दबोच लिया।


पुलिस की सख्ती के आगे आरोपितों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे फरार साथी नाजिर अंसारी के साथ मिलकर पहले रेकी करते थे, फिर मोटरसाइकिल चोरी कर उनका नंबर प्लेट बदल देते थे और उन्हें बिहार राज्य में बेच देते थे। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने खुखुन्दू–सलेमपुर मुख्य मार्ग पर भरथुआ के पास स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से नौ अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। इस तरह पुलिस ने कुल 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज वाहन चोरी के मामलों का सफल अनावरण किया।

इस मामले में थाना सलेमपुर पर धारा 303(2), 317(2), 317(4), 341(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद मोटरसाइकिलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 56 हजार रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार वाहन चोरों में करन कुमार, अमित यादव उर्फ मुलायम, राज कुमार उर्फ राजा, नवनीत कुमार, रोहित तथा सूरज यादव शामिल हैं। वहीं फरार आरोपित नाजिर अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है, जिसे शीघ्र पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के साथ उपनिरीक्षक दीपक पटेल तथा कांस्टेबल संदीप गहलौत, दीपक सोनकर, अजीत यादव, विकेश चौहान, शैलेन्द्र यादव और प्रेम प्रकाश पटेल शामिल रहे।
Pages: [1]
View full version: बाइक चोर गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद; बिहार में खपाने की थी तैयारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com