cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

मानिकपुर-सतना रोड में 15 दिन तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक, लागू होगा रूट डायवर्जन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/download-1769082246417.webp



जागरण संवाददाता, चित्रकूट। मानिकपुर-सतना मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। रेलवे समपार फाटक पर सड़क की खराब स्थिति और निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों तक भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को भेजा जाएगा। जबकि छोटे वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

मध्यप्रदेश से जोड़ने वाले जनपद के मानिकपुर-सतना मार्ग पर स्थित पुष्कर्णी टिकरिया समपार फाटक मारकुंडी (क्रमांक 400) पर बड़े वाहनों के अत्यधिक आवागमन के कारण सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। समपार फाटक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

आरसीसी रोड का निर्माण प्रस्तावित

रेलवे विभाग ने इस समपार फाटक पर आरसीसी रोड का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्य के दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही होने से कार्य में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है।

इसी को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पांच फरवरी तक मानिकपुर-सतना मार्ग पर भारी एवं मध्यम माल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि इस अवधि में छोटे वाहनों का आवागमन सीमित रूप से जारी रहेगा।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस अस्थायी प्रतिबंध का उद्देश्य सड़क निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराना और भविष्य में यात्रियों को बेहतर व सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराना है। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद समपार फाटक पर यातायात पहले से अधिक सुचारु और सुरक्षित हो सकेगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें और निर्माण कार्य में सहयोग दें।

रूट डायवर्जन

[*]-बड़े व मध्यम माल वाहन सतना से प्रयागराज की ओर जाने के लिए बड़ी पाटिन से कर्वी होते हुए प्रयागराज जाएं।
[*]-प्रयागराज से मझगवां व सतना की ओर जाने वाले बड़े व मध्यम माल वाहन मानिकपुर न जाकर कर्वी मार्ग से सतना की ओर जाएं।
Pages: [1]
View full version: मानिकपुर-सतना रोड में 15 दिन तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक, लागू होगा रूट डायवर्जन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com