cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

पंचकूला में बसंत पंचमी और चौधरी छोटूराम जयंती का संगम, जाट सभा करेगी युवा प्रतिभाओं का सम्मान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Jat-Bhawan-1769082312468.webp

पंचकूला में चौधरी छोटूराम जाट भवन (फोटो: जागरण)



जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। जाट सभा पंचकुला और चंडीगढ़ द्वारा किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम का 145वां जन्मदिन एवं बसंत पंचमी महोत्सव कल 23 जनवरी 2026 को पंचकूला स्थित सेक्टर 6 स्थित “चौधरी छोटूराम जाट भवन“ में मनाया जाएगा।इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्मू एवं कश्मीर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सतीश शर्मा करेंगे। जानकारी देते हुए जाट सभा के अध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह मलिक (पूर्व डीजीपी, हरियाणा पुलिस) ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह , हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद श्री डीपी वत्स, जम्मू एवं कश्मीर के विधायक श्री बलदेव राज शर्मा एवं पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी एवं सुखनंदन चौधरी, सरदार मंजीत सिंह दिल्ली के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री, चंडीगढ़ यूटी के डीजीपी डॉ सागर प्रीत हुड्डा , ईडी के पूर्व निदेशक करनैल सिंह बाल कल्याण आयोग की चेयरपर्सन वीना अरोड़ा,भाजपा हरियाणा की उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. मलिक ने कहा कि इस अवसर पर शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों, होनहार खिलाड़ियों और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को दीनबंधु चौधरी छोटूराम के विचारों और संघर्षों से परिचित कराना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें।
Pages: [1]
View full version: पंचकूला में बसंत पंचमी और चौधरी छोटूराम जयंती का संगम, जाट सभा करेगी युवा प्रतिभाओं का सम्मान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com