cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

बरनाला गुटका साहिब बेअदबी: जत्थेदार धनौला ने दी चेतावनी, दो दिन में गिरफ्तारी न होने पर बड़ा संघर्ष

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/16B-1769081990707.webp

गांव ठीकरीवाल के गुरुद्वारा साहिब में जानकारी देते हुए तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब टेक सिंह धनौला व अन्य।



जागरण संवाददाता, बरनाला। जिला बरनाला के ऐतिहासिक गांव ठीकरीवाल में अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाल की बरसी के अवसर पर दो दिनों के भीतर गुटका साहिब की बेअदबी का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से गांववासियों की धार्मिक भावनाएं गहरी रूप से आहत हुई हैं। गुरुवार को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब टेक सिंह धनौला गांव के गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

जत्थेदार ने कहा कि पंजाब में बार-बार सामने आ रही बेअदबी की घटनाओं के पीछे केंद्र और पंजाब की एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध है, जो प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहती हैं। जत्थेदार धनौला की मौजूदगी में बड़ी संख्या में गांव निवासी भी एकत्र हुए। गांववासियों ने पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर असंतोष जताया।

उनका कहना है कि पुलिस ने भले ही इस मामले में गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया हो, लेकिन इसके बावजूद गांव की गलियों में गुटका साहिब के अंग बिखरे मिलने से साफ संकेत मिलता है कि इस साजिश में और लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब से हिमाचल में नहीं आ पाएगा नशा, अपराध पर भी कसेगी लगाम; बिलासपुर में सीमावर्ती क्षेत्र में खुलेंगी 4 पुलिस चौकी
दो दिन का अल्टीमेटम दिया

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और गांववासियों ने जत्थेदार धनौला के समक्ष स्पष्ट किया कि पुलिस को दो दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो आने वाले समय में कड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। गांववासियों का यह भी कहना है कि पहले के कई बेअदबी मामलों की तरह कहीं ऐसा न हो कि पुलिस केवल दो गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दे।

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy में वापसी पर फेल हुए शुभमन गिल, पंजाब के कप्‍तान का नहीं खुल सका खाता
पुलिस ने दिया आश्वासन, जांच जारी

पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी दोषियों को जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस के इस भरोसे पर गांववासियों ने फिलहाल दो दिन का और समय दिया है, लेकिन इसके बाद एक बड़ी बैठक बुलाकर संघर्ष की अगली रणनीति तय करने की चेतावनी दी है।

इस मौके पर जत्थेदार टेक सिंह धनौला ने कहा कि घटना की समय पर जानकारी उच्च स्तर तक न पहुंचाने के मामले में धर्म प्रचार कमेटी के दो प्रचारकों के खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साजिश के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Amritsar Encounter: होशियारपुर का नामी गैंगस्टर जसपाल अरेस्ट, पुलिस को देख चलाई गोलियां, जवाबी एक्शन में जख्मी
Pages: [1]
View full version: बरनाला गुटका साहिब बेअदबी: जत्थेदार धनौला ने दी चेतावनी, दो दिन में गिरफ्तारी न होने पर बड़ा संघर्ष

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com