LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

अयोध्‍या के इन दो क्षेत्रों अवैध प्लाटिंग पर चला एडीए का बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों में मची खलबली

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/C-439-1-LKO1115-488810-1769082653375-1769082662745.webp



संवाद सूत्र, अयोध्या। विकास प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र में कराई रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रवर्तन दल लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। फिर भी मनबढ़ प्रापर्टी डीलर अवैध प्लाटिंग में पीछे नहीं हैं। अवैध प्लाटिंग को लेकर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है।

इसी के तहत गुरुवार को प्रवर्तन दल ने पूराकलंदर थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर लगभग 300 बिस्वा अवैध प्लाटिंग ढहा दी। इसमें अरुवांवा में 150 बिस्वा, भरतकुंड मंदिर के निकट 100 बिस्वा और मसौधा के माधवपुर गांव के निकट 50 बिस्वा की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई है। ध्वस्तीकरण की चपेट में आए तीनों स्थान प्राधिकरण के नवविस्तारित क्षेत्र सेक्टर नौ व दस में शामिल हैं।

प्राधिकरण नवविस्तारित क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। जिसे ध्वस्त किया गया, उसका ले-आउट प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं था। जिम्मेदार अधिकारी प्रापर्टी डीलरों व भूस्वामियों को भी बगैर लेआउट स्वीकृत कराए निर्माण न कराने की अपील कर रहे हैं, फिर भी वह मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।

प्रवर्तन दल के सह प्रभारी महेंद्र सिंह सहित अवर अभियंता व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा रहे हैं। महेंद्र सिंह कहते हैं कि ले-आउट की स्वीकृति के बगैर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान जारी है। इस दौरान विस्तारित क्षेत्र में मिलने वाली अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- अयोध्या की सभी 87 गोशालाओं में लगे सोलर CCTV, विकास भवन से 24 घंटे होगी लाइव मॉनिटरिंग
Pages: [1]
View full version: अयोध्‍या के इन दो क्षेत्रों अवैध प्लाटिंग पर चला एडीए का बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों में मची खलबली

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com