औरेया में पांच लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/fraud-1769083885198.webpसंवाद सहयोगी, अजीतमल। पांच लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर एक साइकिल मिस्त्री से सात हजार की ठगी कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कराई है। पीड़ित का कहना है कि करीब सात दिन पूर्व एक बाइक सवार पहिये का पंक्चर बनवाने के लिए आया था। खुद को एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ठग लिया।
समीम पुत्र मुनीर खान निवासी मुहल्ला नवीन नगर बाबरपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार उसकी कानपुर-इटावा हाईवे पर नायरा पेट्रोल पंप के पास टायर पंक्चर की दुकान है। बाइक चालक ने स्वयं को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता दुकान के विस्तार के लिए पांच लाख रुपये का लोन पास कराने का झांसा दिया।
आरोपित ने अपना नाम अरुण कुमार बताते हुए विजिटिंग कार्ड भी दिया तथा लोन प्रक्रिया के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की। पांच हजार रुपये नकद व दो हजार पेटीएम के माध्यम से दिए। इस पर आरोपित चला गया। शेष रकम के लिए फोन आया लेकिन रुपये नहीं थे। बाद में रुपये देने के लिए फोन किया गया तो वह स्विच आफ रहा। अजीतमल कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
Pages:
[1]