cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

पूर्वी चंपारण के मधुबनी घाट में पुलिस और सब्जी व्यवसायियों की झड़प, हवाई फायरिंग में छह घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Motihari-News-1769083946811.webp

उग्र लोगों ने बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फोटो: जागरण



संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। Motihari Police Firing: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी घाट में बुधवार की देर रात पुलिस और सब्जी व्यवसायियों के बीच जमकर झड़प हो गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आत्मरक्षार्थ तीन चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान भीड़ की ओर से किए गए पथराव में अपर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायलों में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा मुमताज, चौकीदार रीमा कुमारी, हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी का इलाज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में एक ग्रामीण शिवजी प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
खराब सब्जी को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, मठिया निवासी सब्जी व्यवसायी दिलीप कुमार ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कपसदा से हरी सब्जियां मंगाई थीं। खेप में गोभी, कद्दू, बैगन और टमाटर शामिल थे। करीब 2.60 लाख रुपये मूल्य की यह सब्जी 18 जनवरी को ट्रक से रवाना हुई थी और 19 जनवरी को पहुंचनी थी, लेकिन एक दिन की देरी से 20 जनवरी की रात मठिया से मधुबनी घाट पहुंची।

सब्जी व्यवसायियों ने सब्जी को खराब बताते हुए उसे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों और व्यवसायियों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को कथित तौर पर बंधक बना लिया।
चालक को छुड़ाने पहुंची पुलिस

ट्रक मालिक की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक को मुक्त कराकर थाने ले गई। इसके बाद जब पुलिस ट्रक को कब्जे में लेने पहुंची, तो ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना था कि सब्जी खराब होने से उन्हें नुकसान हुआ है और पंचायत होने के बाद ही ट्रक छोड़ा जाएगा।

इसी दौरान बातचीत के बीच माहौल अचानक उग्र हो गया और ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया। जवाब में पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई और ट्रक को पुलिस अपने साथ ले गई।
प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। विधि-व्यवस्था भंग करने, पुलिस पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: पूर्वी चंपारण के मधुबनी घाट में पुलिस और सब्जी व्यवसायियों की झड़प, हवाई फायरिंग में छह घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com