दोस्त ने जानबूझकर नशे की ओवरडोज दी, इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/18A-1769084120003.webpपुलिस ने दोस्तों के खिलाफ मामला किया दर्ज।
जागरण संवाददाता, मानसा। पंजाब के मानसा में दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक द्वारा अपने ही दोस्त को कथित तौर पर नशे की ओवरडोज दिए जाने से मौत हो गई। थाना सिटी 2 मानसा पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मृतक युवक की पहचान शिवम कुमार (20) के रूप में हुई है। मृतक के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे को उसका दोस्त गौतम गोटा लोहड़ी के दिन अपने साथ हरियाणा के नरवाना ले गया था। आरोप है कि वहां गौतम गोटा ने जानबूझकर खुद को नशे की कम डोज का टीका लगाया, जबकि शिवम कुमार को अधिक मात्रा में नशे का टीका लगा दिया।
यह भी पढ़ें- घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप; बहू ने सास के सिर पर किया हमला, महिला गंभीर घायल
दोस्त को तड़पते छोड़ आरोपी हुए फरार
परिजनों का आरोप है कि ओवरडोज देने के बाद गौतम गोटा शिवम को नरवाना में ही अकेला छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह शिवम गाड़ी के जरिए वापस मानसा पहुंचा। घर पहुंचने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे गंभीर तकलीफ होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मानसा में भर्ती करवाया।
सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बठिंडा स्थित एम्स में रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान 20 जनवरी को शिवम कुमार की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बरनाला गुटका साहिब बेअदबी: जत्थेदार धनौला ने दी चेतावनी, दो दिन में गिरफ्तारी न होने पर बड़ा संघर्ष
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
थाना सिटी 2 मानसा के एएसआई गुलजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शिवम कुमार की मौत नशे की ओवरडोज से होने की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता अनिल कुमार के बयान के आधार पर आरोपी गौतम गोटा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पंजाब से हिमाचल में नहीं आ पाएगा नशा, अपराध पर भी कसेगी लगाम; बिलासपुर में सीमावर्ती क्षेत्र में खुलेंगी 4 पुलिस चौकी
Pages:
[1]