पढ़ने जा रही नाबालिग को अगवा किया; आरोपी गिरफ्तार, 12 घंटे में बच्ची बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Girl-kidnapped-1769084942876.webpपढ़ने निकली नाबालिग को अगवा कर लिया गया था, पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया है।
संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा)। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वहीं अपहृत नाबालिग बच्ची को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया है। चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव से एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची के स्वजनों द्वारा थाना में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पढ़ाई के लिए निकली बच्ची हुई लापता
जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्ची बुधवार को पढ़ाई के उद्देश्य से गिद्धौर आ रही थी। इसी दौरान गांगपुर गांव निवासी एक युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। फिर उसका अपहरण कर फरार हो गया। बच्ची के देर तक घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
स्वजनों ने थाना में दर्ज कराई शिकायत
बच्ची के लापता होने से परेशान स्वजनों ने गिद्धौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली और अपहरण के इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया।
12 घंटे में बच्ची सुरक्षित बरामद
पुलिस की सक्रियता का परिणाम यह रहा कि महज 12 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्ची के मिलने से स्वजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बच्ची को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया।
आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आईं, जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे भी जारी है।
पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि समय रहते बच्ची की बरामदगी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Pages:
[1]