दोस्ती पड़ी महंगी! बेटे के दोस्त ने लगा दिया 14 लाख का चूना, एक पल को यकीन करना भी मुश्किल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/01_08_2024-signs_of_good_friend_23770018-1769085469664.webpप्रतीकात्मक तस्वीर (Pic credit- freepik)
जागरण संवाददाता, मेरठ। ब्रह्मपुरी निवासी वृद्धा से बेटे के दोस्त ने कारोबार में मदद के लिए 14 लाख रुपये ले लिए। पत्नी को एक समारोह में जाने को जेवरात मांग लिए। रुपया व जेवरात वापस नहीं लौटाए। मांगने पर अब आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना ब्रह्मपुरी पर घटना की छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ब्रह्मपुरी निवासी अनीता गुप्ता ने बताया कि उसके बेटे अमित की अनिल शर्मा से दोस्ती है। अनिल व उसका भाई पंकज चाय की पत्ती का कारोबार व प्रोपर्टी डीलर है। अक्टूबर 23 में अनिल शर्मा ने बेटे से कारोबार के लिए 15 लाख रुपये उधार मांगे। बेटे ने अनीता से कहा। अनीता ने उसे 14 लाख रुपये दे दिए।
अनिल व पंकज ने तीन माह में रुपया वापस करने को कहा। वर्ष-25 में अनिल व पंकज अनीता के पास आए और शादी समारोह में पत्नी के जाने की बात कहकर 70 ग्राम का सोने का सेट व दो कंगन ले गए। काफी समय बीतने पर उन्होंने रुपया व जेवरात नहीं लौटाए।
तकादा करने पर आरोपितों ने बैंक ब्याज समेत रुपया व जेवरात वापस करने की बात कही। तकादा करने पर अनिल व पंकज ने घर आकर गाली गलौज की। अनीता व बेटे अमित को जान से मारने की धमकी दी। थाने में उत्पीड़न की शिकायत कर दी।
आरोप है कि अनिल, पंकज ने अपने चार दोस्त संग मिलकर उन्हें रास्ते में रोक दिया और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने अनीता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Pages:
[1]