Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

बांग्‍लादेश से पहले ये टीमें कर चुकी हैं मेजबान देश में विश्‍व कप खेलने से मना, भारत भी इस लिस्‍ट में शामिल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/team-refused-1769085299183.webp

भारत नहीं गया था पाकिस्‍तान।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम टी20 विश्‍व कप 2026 के लिए भारत नहीं आएगी। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल यह ने साफ कर दिया है कि वह भारत में विश्‍व कप नहीं खेलेंगे। खिलाड़ियों और युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

बांग्‍लादेश सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में विश्‍व कप नहीं खेलना चाहता है। उन्‍होंने आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। यह पहला मौका नहीं है जब टीम मेजबान देश में विश्‍व कप खेलने से मना कर रही हो। इससे पहले भी कई विश्‍व कप में ऐसा देखने को मिला है।
विश्व कप 1996

उस समय श्रीलंका में लिट्टे का आंतक था और देश में गृहयुद्ध चल रहा था। टर्नामेंट शुरू होने से 2 सप्‍ताह पहले जनवरी में कोलंबो में 2 धमाके हुए। इसके बाद ऑस्‍ट्र‍ेलिया और वेस्‍टइंडीज ने कोलंबो में मुकाबले खेलने से मना कर‍ दिया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की एक संयुक्त टीम बनाई।

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने इस टीम की कप्‍तानी की। इस टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध एक फ्रेंडली मैच खेला। इसके बाद भी ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज ने श्रीलंका की यात्रा नहीं की और उन्‍हें अपने अंक गंवाने पड़े। श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। लाहौर में खेले गए फाइनल में श्रीलंका ने कंगारू टीम को रौंदा था।
विश्व कप 2003

2003 में होने वाले विश्‍व की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या संयुक्‍त रूप से कर रहा था। यह अफ्रीका में होने वाला पहला विश्‍व कप भी था। इंग्लैंड ने तब के पीएम टोनी ब्लेयर की जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार के विरोधी नीति के चलते हरारे में मैच खेलने से मना कर दिया। इतना ही नहीं न्‍यूजीलैंड ने केन्या की राजधानी नैरोबी में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खेलने से मना कर दिया। दोनों ही देश वेन्‍यू बदलाने की मांग पर अड़े थे। हालांकि, आईसीसी ने ऐसा नहीं किया।
टी20 विश्व कप 2009

2009 में टी20 विश्‍व कप का दूसरा सीजन था। जिम्‍बाब्‍वे और ब्रिटेन के रिश्‍ते ठीक नहीं चल रहे थे। ऐसे में जुलाई 2008 में जिम्‍बाब्‍वे और आईसीसी के बीच एक समझौता होता है। जिम्‍बाब्‍वे टर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेता है। इसके बाद उनकी धनराशि में कोई कटौती नहीं होती। जिम्‍बाब्‍वे की जगह स्कॉटलैंड को मौका मिलता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025

29 साल बाद पाकिस्‍तान को आईससी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली। 2008 से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की थी। 2023 वनडे विश्‍व कप में पाकिस्‍तान टीम भारत आई। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्‍तान जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में यह करार हुआ कि दोनों टीम 2027 तक आईसीसी के इवेंट न्‍यू्ट्रल वेन्‍यू पर खेलेंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के मैच दुबई में खेले गए।

यह भी पढ़ें- \“ICC ने हमारे साथ न्याय नहीं किया\“, भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं हुआ बांग्‍लादेश; विश्‍व कप से होगा बाहर!

यह भी पढ़ें- क्या BCB लेगी यू-टर्न? बांग्लादेश सरकार खिलाड़ियों के साथ करेगी खास मुलाकात; आखिरी फैसला आज
Pages: [1]
View full version: बांग्‍लादेश से पहले ये टीमें कर चुकी हैं मेजबान देश में विश्‍व कप खेलने से मना, भारत भी इस लिस्‍ट में शामिल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com