बलिया में चाकलेट वाले दरोगा जी दो हजार चालकों को बांट चुके हैं हेल्मेट, कभी हुई है आपकी इनसे मुलाकात?
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/daroga-1769085039128.webpसोशल मीडिया पर दरोगा जी के लाखों फालोवर है।
जागरण संवाददाता, बलिया। बलिया के सिकंदरपुर में यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक पद पर तैनात रुद्र प्रताप मल्ल चाकलेट वाले दरोगा जी के नाम से मशहूर है। सोशल मीडिया पर दरोगा जी के लाखों फालोवर है। जिससे होने वाली कमाई भी यह लोगों पर ही खर्च करके मानवता के उदाहरण भी बन चुके है।
पिछले ढाई साल के भीतर दो हजार से अधिक जरुरतमंदों को सोशल मीडिया की कमाई से ही हेलमेट बांट चुके है। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी के दौरान सड़क पर रील बनाकर लोगों को यातायात के नियम समझाने का इनका अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना हुआ है।
मूल रुप से कुशीनगर के रहने वाले रुद्र प्रताप मल्ल 30 वर्षों तक प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) में सेवाएं देने के बाद जनवरी 2023 में बलिया यातायात विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर पहुंचे। यहां से 16 मार्च को सिकंदरपुर तबादला होने के बाद से सिकंदरपुर की सड़कों पर ही कानून का पाठ पढ़ाकर वीडियो बनाते दारोगा जी दिखाई देते है। रुद्र प्रताप ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाने का सिलसिला उन्होने अगस्त 2023 से शुरु किया।
धीरे- धीरे लोगों को उनका चाकलेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरुक करने और लोगों की मदद करने का तरीका खूब पसंद आने लगा। रुद्र प्रताप के अनुसार इनदिनों उनके यू- ट्यूब अकाउंट पर 4.1 मिलियन, फेसबुक पर 2.6 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फालोवर है। सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को रुद्र प्रताप द्वारा जरुरतमंदों की मदद में खर्च किया जाता है।
जाड़े में वाहन चालकों को ग्लब्स, रोजाना दो जरुरतमंदों को हेल्मेट और हर मिलने वाले को एक चाकलेट भेंट करना उनकी पहचान बन गई है।रुद्र प्रताप के इस अंदाज को विभाग के आला अधिकारी भी पसंद करते है। सोशल मीडिया पर बने उनके 90 प्रतिशित वीडियों में समाज में यातायात के प्रति जागरुकता का संदेश रहता है।
Pages:
[1]