थाईलैंड भेजने के नाम पर मोगा के शख्स से म्यांमार के जंगलों में करवाया काम, सेना ने रेस्क्यू कर भारत भेजा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Moga-fraud-1769085655057.webpथाईलैंड में 70 हजार रुपये वेतन का झांसा देकर गलत जगह पहुंचाया (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, मोगा। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सूरज नगर, जीरा रोड निवासी एक युवक को विदेश में धोखे में फंसा कर गलत जगह पहुंचाने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना साइबर क्राइम के हवलदार अमनदीप सिंह ने बताया कि राकेश कुमार निवासी सूरज नगर, उत्तरी जीरा रोड ने एसएसपी को शिकायत दर्ज करवाई।
राकेश ने कहा कि उसकी बातचीत गलौरी मसीह निवासी प्रतापपुरा, जालंधर के साथ हुई। महिला ने उसे थाईलैंड में ट्रेडिंग का काम करने के बदले 65–70 हजार रुपये मासिक सैलरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 8 अगस्त 2025 को राकेश कुमार अमृतसर एयरपोर्ट से बैंकॉक पहुंच गया। वहां उसे डोंकरों द्वारा जंगलों के रास्ते म्यांमार ले जाया गया।
म्यांमार में काम पसंद न आने पर उसे वापस भेजने के एवज में 5 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। डर के चलते राकेश ने कामकाज शुरू कर दिया और नैकसडोर एप के माध्यम से अमेरिका में रहने वाले एशियन लोगों से चैटिंग करनी शुरू की। बाद में थाईलैंड आर्मी ने उसे रेस्क्यू कर भारत भेज दिया।
राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि महिला गलौरी मसीह ने उसे धोखे में रखकर जालसाजी की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच थाना साइबर क्राइम मोगा को सौंप दी। प्रारंभिक जांच के बाद, राकेश की शिकायत पर महिला के खिलाफ थाना साइबर क्राइम मोगा में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
Pages:
[1]