Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

आकाशवाणी केंद्र दरभंगा से जल्द होगी एफएम चैनल की शुरुआत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/mp-1769085668038.webp

बैठक को संबोधित करते सांसद। जागरण



जागरण संवाददाता, दरभंगा । साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की आत्मा आकाशवाणी केंद्र दरभंगा आकाशवाणी केंद्र में बसती है। 1976 में स्थापित इस आकाशवाणी केंद्र से मिथिला क्षेत्र की लोककला, लोकगीत, मिथिला पेंटिंग, मिथिला मखान जैसे मुद्दों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर मिथिला की सभ्यता संस्कृति तथा विरासत को देश स्तर पर संवाद के केंद्र बिंदु बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों तथा युवाओं को रोज़गार के साथ एक मजबूत प्लेटफार्म मिले जिसके लिए साढ़े पंद्रह करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र ही एफएम चैनल की शुरुआत की जाएगी।

दरभंगा आकाशवाणी केंद्र के प्रसारण अवसंरचना तथा नेटवर्क सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। उक्त बातें सांसद डा. गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को लहेरियासराय स्थित संसदीय कार्यालय कक्ष में आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक के क्रम में कही।

सांसद ने बैठक में एफएम चैनल की यथाशीघ्र शुरुआत करने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया। सांसद ने इस आकाशवाणी केंद्र में 20 किलोवाट की 100 किलोवाट का ट्रांसमीटर लगाने के साथ साथ इस आकाशवाणी केंद्र के लिए प्रोग्राम आफिसर, टेक्निकल स्टाफ , उद्घोषक, तथा इंजीनियर के रिक्त परे पदों पर नियुक्ति के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि पटना से प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिन का प्रसारण दरभंगा केंद्र से ही शुरू हो सके।

आकाशवाणी केंद्र दरभंगा के संबंध में नकारात्मक सोच रखने वाले कुछ अधिकारियों को बैठक के माध्यम से नसीहत देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी साजिश के तहत 2024 में इस आकाशवाणी केंद्र के वजूद को समाप्त करने का षड्यंत्र किया था जिसके लिए मैंने तत्कालीन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था तथा इस केंद्र को यथावत रखने एवं मैथिली भाषा का केंद्र घोषित करने की मांग की थी।

उन्होंने आकाशवाणी केंद्र में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किए जाने की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके चालू होने से मैथिली भाषा में अधिक से अधिक कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित हो सकेगा।

समीक्षा बैठक में सूचना प्रसारण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत सिदम, आकाशवाणी केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख असद दाऊद, कार्यक्रम अधिकारी मितेश झा, वरीय अभियंता सरवर इमाम, सहायक अभियंता शत्रुघ्न राय आदि उपस्थित थे।
Pages: [1]
View full version: आकाशवाणी केंद्र दरभंगा से जल्द होगी एफएम चैनल की शुरुआत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com