LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

पटना-हावड़ा मेन लाइन पर टला बड़ा रेल हादसा, नावाडीह फाटक पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस से टकराया ट्रक

https://www.jagran.com/_next/image?url=https%3A%2F%2Fwww.jagranimages.com%2Fvideos%2F2026%2F01%2F22%2Fmedia%2Fvideo%2Fthumbnail%2F0-1769082357409-1769085078462.gif&w=3840&q=75



जासं, देवघर। Jharkhand Rail Accident: हावड़ा-पटना मेन रेल मार्ग पर पूर्व रेलव के आसनसोल रेलखंड पर गुरुवार सुबह को एक बड़ा रेल हादसाहोते-होते रह गया । जसीडीह और मधुपुर रेल खंड पर कुमड़ाबाद रोहिणी और शंकरपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेल गुमटी संख्या 27 पर 13510 डाउन गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस रेलवे फाटक पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 9: 38 बजे नावाडीह गुमटी पर गोंडा से आ रही ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल रहा। जाम होने के कारण नावाडीह गुमटी का बंद नहीं हो सका और ट्रैक पर ट्रक आ गई। इसी बीच जसीडीह स्टेशन से खुलकर मधुपुर की ओर जाने वाली गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस फाटक से कुछ दूर पहले सिटी बजाते पहुंच गई। सामने ट्रक को देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन तब तक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। संयोग कहें कि जानमाल की क्षति नहीं हुई। तीन घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा।

टक्कर के कारण ट्रक घटना स्थल पर फंस गया है और ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। डाउन लाइन पर यातायात रुकने से कई अन्य ट्रेने यत्र-तत्र खड़ी है। रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। हादसे के करीब 3 घंटे बाद रेल परिचालन सामान्य हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा पहुंचे। तुरंत रेल परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया। 11 बजे अप लाइन को रेल परिचालन के लिए खोल दिया गया।करीब तीन घंटे बाद 12:30 बजे डाउन लाइन को क्लियर किया गया। इसके बाद वहां रुकी गोंडा-आसनसोल ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन परिचालन फिर से चालू हो जाने के बाद रेल प्रशासन व यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
Pages: [1]
View full version: पटना-हावड़ा मेन लाइन पर टला बड़ा रेल हादसा, नावाडीह फाटक पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस से टकराया ट्रक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com