Vaishno Devi Medical College Row: जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज के 50 MBBS छात्रों को राहत, 24 जनवरी को फिर होगी काउंसलिंग
Vaishno Devi Medical College Row: श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में एडमिशन रद्द से प्रभावित 50 छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशंस (BOPEE) ने छात्रों को केंद्र शासित प्रदेश के सात अन्य सरकारी कॉलेजों में एडजस्ट करने के लिए काउंसलिंग की नई तारीख 24 जनवरी तय की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज के चयनित MBBS उम्मीदवारों के लिए कॉलेज आवंटन का मुद्दा हल कर लिया है।मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने X पर एक पोस्ट में कहा, “बीओपीईई द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल जारी किए जाने के बाद अब चयनित उम्मीदवार अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।“ BOPEE के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस प्रोफेसर गुरविंदर राज वर्मा की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 50 अतिरिक्त सीटों का डिटेल्स संबंधित उम्मीदवारों की NEET-UG मेरिट और सात नवस्थापित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाएगा।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि GMC अनंतनाग में आठ छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी। जबकि GMC बारामूला, डोडा, हंडवारा, कठुआ, राजौरी और उधमपुर में सात-सात छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी। इसमें कहा गया, “हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के 21 जनवरी के पत्र के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा विभिन्न दौर की काउंसलिंग में SMVDIME, कटरा में MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए प्रोविजनली सीटें आवंटित की गई थीं। बोर्ड उन्हें जम्मू-कश्मीर के भीतर जीएमसी में सृजित अतिरिक्त सीटों पर डायरेक्ट काउंसलिंग राउंड के जरिए एडजस्ट करेगा।“
संबंधित खबरें
Budget 2026 Expectations: केजी से पीजी तक, बच्चों से लेकर शिक्षकों के लिए; बजट से Education Sector को ये है उम्मीदें अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 2:05 PM
CMAT 2026 Admit Card: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए सीमैट एडमिट कार्ड, 25 जनवरी को होगी परीक्षा अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 1:21 PM
UP Board Exam 2026: 18 फरवरी से परीक्षा के लिए अंतिम चरण में तैयारियां, कंट्रोल रूम से जोड़े गए परीक्षा केंद्र अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 12:18 PM
छात्र इन बातों का रखें ख्याल
बोर्ड ने श्रीनगर और जम्मू स्थित अपने कार्यालयों में 24 जनवरी को काउंसलिंग का आयोजन निर्धारित किया है। बोर्ड ने उन उम्मीदवारों से रिक्वेस्ट की है जो खुद काउंसलिंग सेशन में शामिल नहीं हो सकते। वे बोर्ड द्वारा बताए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल करके अपने किसी खून के रिश्तेदार को अपनी जगह भेजने के लिए ऑथराइज करें। बोर्ड ने यह भी कहा है कि प्रतिनिधि को ऑथराइजेशन लेटर और आधार कार्ड सहित एक वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
सुपरन्यूमेरी सीटें एजुकेशनल प्रोग्राम में नॉर्मल एडमिशन क्षमता से ज्यादा दी जाने वाली एक्स्ट्रा सीटें होती हैं, जो अक्सर खास ग्रुप्स को रिप्रेजेंटेशन देने के लिए होती हैं। इस महीने की शुरुआत में नेशनल मेडिकल कमीशन के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने SMVDIME को दी गई परमिशन रद्द कर दी, क्योंकि वह मिनिमम स्टैंडर्ड्स को पूरा करने में फेल हो गया था।
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद भारी बवाल
इसमें कहा गया कि काउंसलिंग के दौरान कॉलेज में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स को जम्मू और कश्मीर के दूसरे इंस्टीट्यूट्स में एक्स्ट्रा सीटों पर एडजस्ट किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन से बना दक्षिणपंथी संगठनों का समूह \“संघर्ष समिति\“ पिछले साल नवंबर से जम्मू में आंदोलन चला रहा था। यह समूह कॉलेज में हुए एडमिशन को रद्द करने और माता वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले छात्रों के लिए ही सीटें आरक्षित करने की मांग करता आ रहा है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup Crisis: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार! भारत नहीं आएगी क्रिकेट टीम, ICC ने ठुकराई थी BCB की मांग
बोर्ड ने पहले कहा था कि वह MBBS एडमिशन के लिए नई काउंसलिंग सेशन आयोजित नहीं कर सकता है। साथ ही कहा कि SMVDIME में एडमिशन पाने वालों के लिए एक्स्ट्रा सीटों का आवंटन सरकारी लेवल पर तय किया जाना चाहिए। यह स्पष्टीकरण केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा विभाग को लिखे एक पत्र में आया। इसमें श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) के छात्रों के ट्रांसफर मामले में विभाग के हस्तक्षेप की मांग की गई थी।
Pages:
[1]