cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

सिरमौर निवासी सेना के जवान का सड़क दुर्घटना में निधन, माता-पिता कर रहे थे शादी की तैयारी; हादसे ने छीनी खुशियां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Sirmaur-Army-Personnel-Death-1769087996683.webp

भारतीय सेना के जवान ग्रेनेडियर कपिल का फाइल फोटो।



जागरण संवाददाता, नाहन। भारतीय सेना में सेवारत जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जवान ग्रेनेडियर कपिल की उत्तराखंड में हुए एक सड़क हादसे के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई है। पिछले 7 वर्षों से सेना में सेवाएं दे रहे कपिल इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे।

8 जनवरी को उत्तराखंड के सेलाकुई देहरादून में सड़क दुर्घटना में ग्रेनेडियर कपिल को गंभीर चोटें आई थी। इसके बाद उन्हें सेलाकुई देहरादून में स्थित ग्राफिकएरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गंभीर स्थिति में तब से ग्रेनेडियर कपिल वहीं उपचाराधीन थे। परिजनों और पुलिस ने हादसे की जानकारी संबंधित बटालियन को दी है। बुधवार रात गंभीर हालात से जूझ रहे सैनिक ने रात लगभग 02:50 बजे आखरी सांस ली।
जवान बेटे के निधन से माता-पिता बेहाल

ग्रामीणों ने बताया कि ग्रेनेडियर कपिल बहुत बहादुर और साहसी सैनिक थे। पिता पंचराम और माता जयंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरा गांव अपने वीर सपूत को खोने से मातम में है।
2018 में हुए थे सेना में भर्ती

ग्रेनेडियर कपिल 18 सितंबर 2018 में ग्रेनेडियर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 16वीं बटालियन के अंतर्गत वर्तमान में 55वीं राष्ट्रीय राइफल के अधीन जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 02 जून 1998 को जन्मे और पिछले 7 वर्षों से सेना में सेवारत शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिल्ला के पटना गांव के पंचराम और जयंती देवी के 3 बेटों और 3 बेटियों में से सबसे बड़े और होनहार थे।
माता-पिता कर रहे थे शादी की तैयारी

माता-पिता शीघ्र ही अपने लाडले की शादी करवाने की राह तक रहे थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। वही पूर्व सैनिक संगठन ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के इतने युवा और होनहार जवान का इस तरह चले जाना अत्यंत दुखद है। देश उनकी बहादुरी, सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति कृतज्ञ है।

वीर जवान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पटना मिल्ला तहसील शिलाई, जिला सिरमौर में किया जाएगा।

जिला सिरमौर सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक सेवानिवृत मेजर दीपक धवन ने बताया कि अभी तक स्टेशन हेडक्वार्टर से इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ही सूचना मिलती है, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: चंबा-भरमौर NH पर पहाड़ी से बस के ऊपर गिरे पत्थर, नीचे थी उफनती रावी नदी; बाल-बाल बची 30 लोगों की जान
Pages: [1]
View full version: सिरमौर निवासी सेना के जवान का सड़क दुर्घटना में निधन, माता-पिता कर रहे थे शादी की तैयारी; हादसे ने छीनी खुशियां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com