cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Uttarakhand PCS-J परीक्षा का संशोधित प्रीलिम रिजल्ट घोषित, 21 अप्रैल को प्रस्तावित है मुख्य परीक्षा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Uttarakhand-Public-Service-Commission-1769087851452.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, हरिद्वार। राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023 का प्रारंभिक परीक्षा परिणाम निरस्त करते हुए संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। यह निर्णय हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में लिया गया है।

सामान्य ज्ञान एवं अधिनियम व विधियां के प्रश्नपत्र में कुछ प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में संशोधन किया गया है। इसमें सेट ए के प्रश्न संख्या 120 व 145, सेट बी के प्रश्न संख्या 86 व 111, सेट सी के प्रश्न संख्या 196 व 71 तथा सेट डी के प्रश्न संख्या 160 व 185 के उत्तर विकल्प परिवर्तित करते हुए क्रमशः डी और सी किए गए हैं।

इसके अलावा दो प्रश्न विलोपित किए गए हैं। इनमें सेट ए के प्रश्न संख्या 185 व 150, सेट बी के प्रश्न संख्या 135 व 116, सेट सी के प्रश्न संख्या 95 व 76 और सेट डी के प्रश्न संख्या 59 व 190 विलोपित किए गए हैं।

इन संशोधनों के आधार पर आयोग ने संशोधित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी किया है, जिसमें कुल 85 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukps.gov.in पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UKPSC recruitment 2026: लेक्चरर के 808 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द कर लें अप्लाई

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा 31 जनवरी को होगी, 16 जनवरी से मिलेगा प्रवेश पत्र

यह भी पढ़ें- UKPSC Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के रिक्त पदों के लिए मांगे आवेदन, शासन ने जारी की है अधिसूचना
Pages: [1]
View full version: Uttarakhand PCS-J परीक्षा का संशोधित प्रीलिम रिजल्ट घोषित, 21 अप्रैल को प्रस्तावित है मुख्य परीक्षा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com