deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

र‍िटायर्ड महिला दारोगा से चेन लूटने का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो फरार लुटेरों की तलाश में पुल‍िस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/C-505-1-KAN1013-633359-1769088879217-1769088894835.webp



संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। केशवपुरम में 13 दिन पहले सेवानिवृत्त महिला दारोगा की चेन लूटने के एक आरोपित को क्राइम ब्रांच व रावतपुर पुलिस ने दहलन रोड पर बुधवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। आरोपित को गुरुवार को जेल भेजा गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

रावतपुर के केशवपुरम निवासी डिप्टी जेलर ज्ञानेंद्र स्वरूप दुबे की पत्नी मंजूलता सीबीसीआइडी से सेवानिवृत दरोगा थीं। आठ जनवरी को घर के बाहर से बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े उनकी चेन लूटी और छीनाझपटी के दौरान उन्हें धक्का देकर भाग निकले थे। पुलिस की सात टीमें लुटेरों की तलाश में लगी थीं। इस दौरान पुलिस ने लगभग 1200 कैमरे जांचे थे।

100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि बुधवार देर रात क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि लुटेरे रावतपुर के दलहन रोड से निकल रहे हैं। क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम वहां तैनात हो गई। संदिग्ध नजर आए एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे और गिर पड़े। तभी एक बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जवाबी फायर में एक आरोपित के पैर में गोली लगी। जबकि उसके दो साथी भाग निकले। घायल के पास तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 4500 रुपये बरामद हुए हैं। उसने अपना नाम मूलरूप से गोंडा के पश्चिम कर्नलगंज के सकरउरा गांव निवासी नियाज अहमद बताया।

कहा कि वह वर्तमान में लखनऊ के दुबग्गा स्थित डबल टंकी काकोरी में रह रहा था। फरार आरोपित लखनऊ का विजय को अपना दोस्त बताया। तीसरे के बारे में जानकारी नहीं दे सका। घायल को को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि नियाज के खिलाफ उन्नाव, लखनऊ में गैंगस्टर, चोरी और लूट के 19 मुकदमे हैं। उसे जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के चर्च‍ित कुशाग्र हत्याकांड में ट्यूशन टीचर समेत तीन को उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- आखिरी सांस तक रहेंगे जेल में
Pages: [1]
View full version: र‍िटायर्ड महिला दारोगा से चेन लूटने का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो फरार लुटेरों की तलाश में पुल‍िस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com