जाति प्रमाण पत्र को लेकर थारू-गोंड समाज आमने-सामने, फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगा किया हंगामा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Kushinagar-News--1769089112090.webpजागरण संवाददाता, कुशीनगर। जाति प्रमाण पत्र को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा थारू व गोंड समाज के लोग आमने-सामने आए तो हंगामा खड़ा हो गया। थारू समाज ने गोंड समाज पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप लगा प्रदर्शन किया तो विरोध में नेपाली वापस जाओ के नारे लगे। देखते ही गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने तनाव का वातावरण खड़ा हो गया। रविंद्रनगर थाना पुलिस पहुंची तो एडीएम वैभव मिश्र ने खुद मोर्चा संभाला तो मामला शांत हुआ।
दरअसल हुआ यह कि, थारू समाज से जुड़े आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि सुबह लगभग 11 बजे कलेक्ट्रेट के सामने पार्क में एकत्र होने लगे। कुछ ही देर में महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत अन्य जिलों के भी थारू समाज के लोग पहुंचे। इसके बाद प्रदर्शन करने लगे। आरोप लगाया कि कुशीनगर में गोंड बिरादरी पहले अन्य पिछड़ा वर्ग में आती थी, अब अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र बनवा रही है। यह पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।
जाति का तीन प्रमाणपत्र!
अगुवाई कर रहे विजय बहादुर चौधरी ने कहा कि, एक जाति का तीन प्रमाणपत्र कैसे हो सकता है। यह हमारे आरक्षण के अधिकारों पर हमला है। इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन होगा। दूसरी ओर, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस के आसपास के गांवों में रहने वाले गोंड समाज के लोग भी लामबंद हो पहुंच गए।
आरोप लगाया कि, थारू समाज प्राय: इस पर अधिकारियों को भ्रमित करता आ रहा है। गोरख प्रसाद गोंड ने कहा कि, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोनों समुदायों के आमने-सामने आते ही हंगामे का माहौल खड़ा हो गया। पुलिस पहुंची, बैरिकेडिंग लगा दोनों पक्षों को किनारे किया।
इस बीच थारू समाज की ओर से, फर्जी प्रमाणपत्र नहीं चलेगा, के नारे लगे तो गोंड समाज ने भी नेपाली वापस जाओ, के नारे लगाए। एडीएम ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का थारू समाज का ज्ञापन लिया। निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया। दूसरे पक्ष को भी समझाकर वापस भेजा।
Pages:
[1]