गोपालगंज में सीएसपी संचालिका से लूट का प्रयास नाकाम, बदमाश फरार; 2022 में बदमाशों ने पति को मारी थी गोली
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/cctv-1769088916647.webpगोपालगंज में सीएसपी संचालिका से लूट का प्रयास
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तहसील चौक के समीप गुरुवार को सीएसपी संचालिका से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता से अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।
वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर लूट के प्रयास का वीडियो पास स्थित एक दुकान में कैद हो गया। पुलिस फुटेज लेकर बदमाशों की पहचान में जुट गई है।
बैंक से पैसा लेकर केंद्र की ओर लौट रही थी
जानकारी के अनुसार, राजापट्टी बाजार पर अपना सीएसपी चलाने वाली माला देवी दीघवा दुबौली बैंक से पैसा लेकर अपने केंद्र की ओर लौट रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने तहसील चौक के पास उन्हें निशाना बनाते हुए लूट का प्रयास किया।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में माला देवी एक हाथ में झोला व दूसरे हाथ से एक बच्ची को पकड़ कर सड़क पर बढ़ रही थी। इसी दौरान सामने से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और दाहिने हाथ में लिए गए थैले को झपट्टा मार कर छिनने का प्रयास किय, परंतु सफल नहीं हो सके और आगे बढ़ते चले गए।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
इधर युवकों की इस हरकत को देख संचालिका घबरा गईं और शोर मचाने लगी। शोर सुनते ही आसपास के दुकानदार व स्थानीय ग्रामीण घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बैकुंठपुर थाने को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
2022 में पति की हत्या
इस घटना ने इसलिए भी लोगों को दहशत में डाल दिया है क्योंकि वर्ष 2022 में इसी सीएसपी संचालिका माला देवी के पति रामनारायण सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एक ही परिवार को दोबारा अपराधियों द्वारा निशाना बनाए जाने से क्षेत्र में भय का माहौल है। लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
Pages:
[1]