cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

बिहार में स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 257 प्राध्यापक और 621 सहप्राध्यापक, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Bihar-Health-Department-1769089330189.webp

बिहार में स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 257 प्राध्यापक और 621 सहप्राध्यापक



राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 257 प्राध्यापक और 621 सहप्राध्यापक की सेवा प्राप्त हो जाएगी। इन संविदा आधारित पदों पर नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने काउंसलिंग की तिथियां जारी कर दी है। काउंसलिंग 28 जनवरी से 30 जनवरी और दो 2 फरवरी को की जाएगी।

काउंसलिंग स्वास्थ्य विभाग, विकास भवन के कमरा नंबर 312 में होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

स्पेशियलिटी विभागों के अंतर्गत प्राध्यापक के 257 तथा सह-प्राध्यापक के 621 पदों पर संविदा नियोजन के लिए विज्ञापन पिछले वर्ष से जारी किया गया था। जिसके आधार पर प्राध्यापक और यह प्राध्यापक का चयन किया गया है।

अब विभाग ने आवेदन करने वाले सभी चिकित्सकों को निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपने शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है।
संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे 256 डॉक्टर, तीन फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 256 विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति करने जा रहा है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

आवेदन देने के लिए तीन फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिन विशेषज्ञ डॉक्टर की बहाली होनी है उनमें ऑप्थलमलॉजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, डर्मोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, एनेस्थेसिस्ट हैं।

वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति होगी और इन्हें मानदेय के रूप में 90 हजार से 1.20 लाख रुपये तक का मासिक मानदेय दिया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: बिहार में स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 257 प्राध्यापक और 621 सहप्राध्यापक, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com