Realme का 10000mAh बैटरी वाला P4 Power जल्द होगा लॉन्च, भारतीय छात्रों ने किया है डिजाइन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/22/article/image/Realme-phone-(3)-1769083932027.webpटेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी जल्द ही 10 हजार एमएएच बटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन Realme P4 Power 5G के नाम से एंट्री करेगा, जिसमें 10,001mAh की बैटरी मिल सकती है। इस फोन की लॉन्चिंग से पहले काफी डिटेल्स सामने आ चुके हैं। इनमें फोन की बैटरी, परफॉरमेंस और डिस्प्ले से जुडी स्पेसिफिकेशन्स शामिल हैं।
Realme P4 Power में क्या होगा खास?
Realme कन्फर्म कर चुका है कि उसके अपकमिंग स्मार्टफोन Realme P4 Power में 10,001mAh Titan बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही यह फोन कर्व डिस्प्ले के साथ आएगा। रियलमी के इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 144Hz HyperGlow 4D कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा।
Realme P4 Power स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह TransView डिजाइन के साथ एंट्री करेगा। इस फोन का डिजाइन एक्सपोज सर्किट से इन्सपायर्ड होगा। फोन के रियर पैन में सर्किट जैसे डिजाइन और स्क्रू दिखाई देंगे। यह फोन तीन कलर ऑप्शन TransOrange, TransSilver, और TransBlue में उपलब्ध होगा।
भारतीय छात्रों ने बनाया है डिजाइन
https://image01.realme.net/general/20260118/1768720517041.jpg.webp?width=5120&height=2343
इस फोन के डिजाइन के लिए रियलमी ने Pearl Academy के साथ पार्टनरशिप की है। रियलमी का कहना है कि इस फोन को Pearl Academy के छात्रों ने कंपनी के डिजाइन और प्रोडक्ट टीम के साथ मिलकर तैयार किया है। इस फोन को कंपनी ने Gen Z को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
बड़ी बैटरी के साथ आएगा नया फोन
रियलमी का कहना है कि उसके अपकमिंग फोन में 10,001mAh Titan बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि लगातार दो घंटे की गेमिंग के बाद भी रियलमी के इस फोन में 86 प्रतिशत बैटरी शेष रहेगी। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि सिंगल चार्ज में इस फोन में 32.5 घंटे तक की वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है। Realme का यह भी कहना है कि इस फोन की बैटरी लंबे समय तक यूज करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Realme P4 Power कब लॉन्च होगा?
Realme P4 Power स्मार्टफोन के लॉन्च का ऑफिशियल एलान हो चुका है। यह फोन भारतीय बाजार में 29 जनवरी 2026 को पेश किया जाएगा।
Source - Realme India
यह भी पढ़ें- Oppo A6 5G vs Realme P3 5G: 20 हजार रुपये से कम कीमत कौन-सा 5G स्मार्टफोन है बेहतर ऑप्शन
Pages:
[1]